Maharashtra Political News: महायुति सरकार पर बड़ा राजनीतिक संकट?

Maharashtra

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, दोनों डिप्टी सीएम के साथ करेंगे बैठक। भाजपा के शीर्ष नेता दिल्ली हुए रवाना।

महाराष्ट्र बीजेपी के कई बड़ी नेता मंगलवार को समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए हैं। वहीं इसके तुरंत बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य के दोनों डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ बैठक भी किया है। हालांकि इस बैठक में किन-किन मुद्दों पर चर्चा हुई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। सूत्र को मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि यह बैठक लोकसभा चुनाव में महायुति गठबंधन पार्टियों के खराब प्रदर्शन को लेकर केंद्रित थी।

बता दें कि भाजपा के शीर्ष नेता के मुताबिक़ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दोनों ही उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ अपने अधिकारिक आवास में यह बैठक की है। वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार को बैठक से जाने के बाद भी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ कुछ घंटो तक बात चीत जारी रखें।

भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने पार्टी के राज्य स्तरीय नेताओं को लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर एक समीक्षा बैठक बुलाया है। जानकारी के मुताबिक़ यह बैठक, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा हो सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस कारणवश भाजपा ने राज्य स्तरीय नेताओं को दिल्ली बुलाया है। लोकसभा चुनाव में प्रदेश में बीजेपी खराब प्रदर्शन को लेकर भी हाल ही में बीजेपी नेता और राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा देने की पेशकश की थी।

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मिडिया से बातचीत में कहा था कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव तक पार्टी के लिए मजबूती से काम करना चाहते हैं। कयास लगाया जा रहे हैं कि आज दिल्ली की बैठक में इस पर भी चर्चा की जाएगी। बीजेपी ने महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को प्रदेश भाजपा चुनाव प्रभारी और अश्विनी वैष्णव को इसका सह प्रभारी नियुक्त किया है। इस साल के अंतिम में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं।

लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में सभी पार्टियों के प्रदर्शन पर बात करें, तो राज्य के सत्ताधारी महायुति के दल बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी ने 48 सीटों में मात्र 17 सीट पर ही जीत हासिल की थी। इसमें बीजेपी ने 9, शिवसेना ने 7 और एनसीपी ने सिर्फ 1 सीट ही निकल पायी है। वहीं विपक्ष इंडिया गठबंधन के महा विकास अघाड़ी जिसमें कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) और शरद पवार की NCP-SP ने मिलकर 48 में से 30 सीटों पर साथ शानदार जीत हासिल की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *