Rewa News: मंगलवार को आईजी गौरव राजपूत ने भारी पुलिस बल के साथ इस इलाके में छापेमारी की, जहां लंबे समय से अवैध रूप से नशीले सिरप की बिक्री हो रही है। पुलिस ने सुबह 4 बजे से कबाड़ी मोहल्ले में अभियान शुरू किया और दो से तीन ठिकानों पर दबिश दी।
रीवा के कबाड़ी मोहल्ले, जो नशे का गढ़ माना जाता है, में पहली बार आईजी रैंक के अधिकारी ने दस्तक दी। मंगलवार को आईजी गौरव राजपूत ने भारी पुलिस बल के साथ इस इलाके में छापेमारी की, जहां लंबे समय से अवैध रूप से नशीले सिरप की बिक्री हो रही है। पुलिस ने सुबह 4 बजे से कबाड़ी मोहल्ले में अभियान शुरू किया और दो से तीन ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान एक महिला, जो नशे की बड़ी तस्कर मानी जाती है, को गिरफ्तार किया गया। सीएसपी रितु उपाध्याय ने बताया कि पंकज लोनिया, रानी लोनिया और मनुआ लोनिया को कोरेक्स सिरप की तस्करी के आरोप में हिरासत में लिया गया है। उनके कब्जे से भारी मात्रा में नशीला सिरप बरामद हुआ है, हालांकि सटीक मात्रा का खुलासा अभी नहीं हुआ है।
सालों से जारी है नशे का कारोबार
कबाड़ी मोहल्ला एसपी ऑफिस, कंट्रोल रूम और सिविल लाइन थाने से मात्र 400 मीटर और यातायात थाने से 100 मीटर की दूरी पर है। इसके बावजूद, यह इलाका नशीले सिरप की बिक्री का सबसे बड़ा केंद्र बना हुआ है। सालों से पुलिस की छिटपुट कार्रवाइयों के बावजूद इस अवैध धंधे पर पूरी तरह रोक नहीं लग पाई है।
आईजी का सख्त रुख
आईजी गौरव राजपूत ने कहा, “हमें नशीली सिरप की बिक्री की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसके आधार पर कार्रवाई की गई है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। नशा तस्करों पर सख्ती से शिकंजा कसा जाएगा।”
क्या होगा भविष्य?
अब सबकी नजर इस बात पर है कि रीवा पुलिस इस कार्रवाई को कितनी प्रभावी ढंग से आगे बढ़ा पाती है। क्या यह छापेमारी कबाड़ी मोहल्ले में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म कर पाएगी, या यह धंधा पहले की तरह चलता रहेगा? यह देखना दिलचस्प होगा।