Bhopal Metro News: भोपाल मेट्रो का कमर्शियल रन अक्टूबर में, सीएमआरएस निरीक्षण की तैयारी जोरों पर

bhopal metro news

Bhopal Metro Inauguration Date: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरी झंडी दिखाते ही मेट्रो आम लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। इसके लिए मेट्रो परियोजना के शेष कार्यों को सितंबर के अंत तक पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है। मेट्रो रेल कमिश्नर भी इस दौरान भोपाल आएंगे। इससे पहले, रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गनाइजेशन (आरडीएसओ) की टीम ने 10 अगस्त को प्रायोरिटी कॉरिडोर (सुभाष नगर से एम्स) का निरीक्षण कर अपनी संतोषजनक रिपोर्ट सौंप दी है।

Bhopal Metro Starting Date: भोपाल में मेट्रो का कमर्शियल रन अक्टूबर 2025 में शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरी झंडी दिखाते ही मेट्रो आम लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। इसके लिए मेट्रो परियोजना के शेष कार्यों को सितंबर के अंत तक पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है। नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) संजय दुबे सहित मेट्रो के अधिकारी रोजाना कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।

कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) की टीम सितंबर में दो बार निरीक्षण करेगी। मेट्रो रेल कमिश्नर भी इस दौरान भोपाल आएंगे। इससे पहले, रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गनाइजेशन (आरडीएसओ) की टीम ने 10 अगस्त को प्रायोरिटी कॉरिडोर (सुभाष नगर से एम्स) का निरीक्षण कर अपनी संतोषजनक रिपोर्ट सौंप दी है। अब सीएमआरएस के निरीक्षण की तैयारियां तेजी से चल रही हैं।

सीएमआरएस की टीम क्या जांचेगी?

  • स्टेशनों पर ऑपरेशन रूम, इलेक्ट्रिकल सेक्शन, प्लेटफॉर्म, लिफ्ट, एस्कलेटर और अन्य यात्री सुविधाओं की जांच।
  • प्रायोरिटी कॉरिडोर के वायाडक्ट (पटरी) पर ट्रॉली से निरीक्षण।
  • मेट्रो कोच में बैठकर स्पीड टेस्ट, जिसमें गति को 100 किमी/घंटा तक बढ़ाकर जांच होगी।
  • अधिक गति पर यात्री सुरक्षा और वाइब्रेशन की जांच।
  • 80 किमी/घंटा की गति से प्लेटफॉर्म पर रुकने के दौरान ब्रेकिंग सिस्टम का परीक्षण।
  • ट्रेन को अधिकतम गति, बीच-बीच में ब्रेक लगाकर और कम गति पर चलाकर जांच।

एसीएस ने लिया जायजा

रविवार को एसीएस संजय दुबे ने सुभाष नगर से एम्स तक मेट्रो रूट का निरीक्षण किया। उन्होंने अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए और सीएमआरएस निरीक्षण की तैयारियों पर मेट्रो अधिकारियों से चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *