Bhopal Gas Tragedy: 40 साल पहले आई थीं कयामत, आज भी हरे हैं जख्म

Bhopal Gas Tragedy: 40 वर्ष पहले आज ही के दिन  यानी दो और तीन दिसंबर 1984 की दरमियानी रात भोपाल शहर ने एक कयामत का मंजर देखा था. भोपाल के जेपी नगर स्थित यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड के कारखाने से निकली 45 टन मिथाइल आइसोसाइनेट गैस ने भोपाल की पहचान को हमेशा के लिए बदल दिया था. इस हादसे के चार दशक बाद भी शहर के जख्म अब तक भरे नहीं हैं. क्या है उस काली रात की पूरी कहानी जानते हैं.

यह भी पढ़े : History of December 3: 3 दिसंबर का इतिहास

कड़ाके की ठंड और भोपाल शहर. लोग शर्दी के इस मौसम में चैन की नींद सो रहे थे , लेकिन सोते हुए उन लोगों को क्या पता था कि उनमें से कई लोग आने वाले कल का सूरज न देख पाएंगे . आज का दिन इतिहास (History) के पन्नों में दर्ज है. 2-3 दिसंबर 1984 की वो काली रात भोपाल के लिए काल बनकर आई थी. जिसे याद कर हर किसी की आंखें नम हो जाती हैं. क्योंकि इस रात भोपाल शहर के हजारों बेगुनाह लोग इस दुनिया को छोड़ के चले गए.

हर तरफ लाश ही लाश

गैस त्रासदी के पीड़ित बताते हैं कि 3 दिसंबर की सुबह जब गैस का असर कम हुआ था तब सड़कों पर चारों तरफ लाशें ही लाशें नजर आ रही थीं. इंसान ही नहीं, बल्कि जानवरों को भी इस घातक गैस की वजह से जान गंवानी पड़ी थी. अस्पतालों में लोगों को जगह नहीं मिल रही थी. हर तरफ भगदड़ का माहौल था. उस रात, जब लोग गहरी नींद में थे, शहर में मौत ने अपने पैर पसार दिए. यह भयावह मंजर हजारों जिंदगियों को लील गया और लाखों को घायल कर गया.

आज भी दिखता है असर

आपको बता दे कि गैस पीड़ित संगठन की रचना ढिंगरा बताती हैं कि हादसे के 40 साल बाद भी मिथाइल आइसोसाइनेट गैस लोगों की जिंदगियों को बर्बाद कर रही है. गैस पीड़ितों पर आज भी इसका असर दिखता है. गैस पीड़ितों की दूसरी और तीसरी पीढ़ी में भी जन्मजात विकृतियां देखने को मिल रही हैं. यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे की वजह से यहां प्रदूषण हो रहा है, जिसकी वजह से 42 बस्तियों का पानी ऐसे रसायनों से प्रभावित है, जो जन्मजात विकृतियां पैदा करते हैं. ये रसायन कैंसर, गुर्दे और दिमागी बिमारियों के कारण बनते हैं.

न्याय की आस आज भी

गौरतलब है कि इस दर्दनाक हादसे को 40 साल बीत गए. लेकिन लोगों को आज भी न्याय की आस है. मामला कोर्ट में लंबित है. जबकि आधे से ज्यादा आरोपियों की मृत्यु हो चुकी है. इस हादसे का मुख्य आरोपी वारेन एंडरसन था, जिसे 6 दिसंबर 1984 को भोपाल में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन अगले ही दिन 7 दिसंबर को उसे सरकारी विमान से दिल्ली भेजा दिया गया, जहां से वह अमेरिका चला गया. इसके बाद फिर कभी वह भारत लौटकर नहीं आया. कोर्ट ने उसे फरार घोषित कर दिया था. इसके बाद अमेरिका के फ्लोरिडा में एंडरसन की 29 सितंबर 2014 को 93 साल की उम्र में मृत्यु हो गई.

यह भी देखें :https://youtu.be/iq2bKsDmaS4?si=vVT822DwvqVJNqFj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *