Bhopal conversion Case: भोपाल में एक युवक ने आरोप लगाया है कि एक मुस्लिम युवती और उसके परिवार ने उसे इस्लाम अपनाने और निकाह करने के लिए दबाव डाला। सूचना मिलते ही कुछ हिंदू संगठनों ने थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया।
Bhopal conversion Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन से जुड़ा एक विवादास्पद मामला सामने आया है। 25 वर्षीय शुभम गोस्वामी ने आरोप लगाया है कि एक मुस्लिम युवती और उसके परिवार ने उन पर इस्लाम अपनाकर निकाह करने का दबाव डाला। शुभम का दावा है कि मानसिक प्रताड़ना देकर उन्हें धर्म बदलने के लिए मजबूर किया गया।
पुलिस जांच में पता चला है कि यह मामला नया नहीं है। 2022 में इसी युवती ने शुभम पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ और शुभम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। करीब चार महीने बाद उन्हें जमानत मिली। यह पुराना मामला अभी अदालत में लंबित है। शुभम के अनुसार, जेल से रिहाई के बाद भी प्रताड़ना जारी रही। परिवार की धमकियों से डरकर उन्होंने अपना नाम बदलकर अमन खान रख लिया और पहचान छिपाई। अब वे हिंदू धर्म में घर वापसी करना चाहते हैं, लेकिन धमकियां मिलने से डरे हुए हैं।
जहांगीराबाद थाना प्रभारी चतुर्भुज राठौर ने बताया कि दोनों पक्ष पहले से एक-दूसरे को जानते हैं और उनके बीच पुराने विवाद रहे हैं। प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश और व्यक्तिगत टकराव से जुड़ा लग रहा है। शुभम को बयान के लिए बुलाया गया था, लेकिन उनका फोन बंद मिला, जिससे पूछताछ रुकी हुई है। पुलिस दोनों पक्षों से विस्तृत बयान और साक्ष्य जुटा रही है।
मामले के सार्वजनिक होने पर हिंदू संगठनों ने थाने के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने शुभम के समर्थन में नारेबाजी की और आरोपी परिवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। संगठनों ने इसे ‘लव जिहाद’ से जोड़ा और निष्पक्ष जांच की अपील की। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं धर्म परिवर्तन के दबाव से लेकर पुरानी दुश्मनी तक की गहन जांच की जा रही है। बयान और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
