भोपाल। एमपी के भोपाल में हिन्दु संगठन के लोगो ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि बाबर के नाम पर मस्जिद बनाया जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री हिंदू उत्सव समिति और संस्कृति बचाओ मंच ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव रखने का जबरदस्त विरोध किया है। मंच लोगो ने बाबर के नाम वाला शौचालय का पोस्टर लेकर निकले थें और उसे सार्वजनिक शौचालय परिसर में लगाने की योजना थी, हांलाकि पुलिस ने पोस्टर को जब्त कर लिया है।
पुलिस हुई धक्का-मुक्की
बाबर का पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे श्री हिंदू उत्सव समिति और संस्कृति बचाओ मंच के पदाधिकारियों एवं पुलिस के बीच उस समय धक्का-मुक्की हो गई, जब पुलिस प्रदर्शन कर रहे लोगो से बाबर का शौचालय वाला पोस्टर जब्त करने लगी। जिस पर संगठन के लोग इसका विरोध करने लगे।
अब्दुल कलाम या अशफाकउल्ला के नाम पर बने मस्जिद
श्री हिंदू उत्सव समिति और संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि अगर मस्जिद बनानी है तो अब्दुल कलाम या अशफाकउल्ला के नाम से बनाएं, बाबर के नाम पर मस्जिद बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ज्ञात हो कि हाल ही में देश के पश्चिम बंगाल में मस्जिद बनाए जाने के लिए आधार शिला रखी गई है, हिन्दु संगठन के लोगो का कहना है कि अगर बाबर के नाम पर मस्जिद बनाई जाएगी, तो संगठन के लोग हर स्तर पर इसका विरोध करेगें।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
