Bhopal Air Show भारतीय वायुसेना के 91वें स्थापना दिवस (91st Foundation Day of Indian Air Force) के मौके पर शनिवार 30 सितंबर को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देश का सबसे बड़ा एयर शो आयोजित हुआ.
Bhopal Air Show Videos: इंडियन एयर फ़ोर्स के स्थापना दिवस के मौके पर भोपाल में आयोजित हुए देश के सबसे बड़े एयर शो (India’s Biggest Airshow) को देख जनता दंग रह गई. वायुसेना के मारक हेलीकॉप्टर Chinook, Fighter Jet, Tejas, Sukhoi, Surya Kiran जैसे 65 AIF विमानों ने आसमान में शौर्य प्रदर्शन किया। इस रोमांचक एयर शो को देखने के लिए राजधानी की VIP रोड, वन विहार से लेकर राजा भोज सेतु में दर्शकों का सैलाब उमड़ पड़ा. लोग घरों और होटलों की छत में चढ़कर IAF के जाबांजो के हवाई प्रदर्शन का लुफ्त उठाया।
Bhopal Air Show Full Video
भोपाल के बड़े तालाब में हुआ IAF Airshow, किसी वॉटर बॉडी के ऊपर हुआ देश का सबसे बड़ा एयर शो है. इस खास मौके को ज्यादा से ज्यादा लोग और खासकर स्कूली बच्चे देख सकें इसी लिए शनिवार को भोपाल की स्कूलों की छुट्टी भी कर दी गई.
Power Beyond Boundaries
IAF Air Show Bhopal की थीम का नाम ‘पॉवर बियोंड बाउंड्रीस’ रखा गया है. एयर मार्शल एके भारती ने जानकारी दी कि इंडियन एयर फ़ोर्स हर साल नए शहर में नई थीम के साथ नया शो करता है. इस बार भारतीय वायुसेना के 91वें स्थापना दिवस भोपाल में मनाया गया. भोपाल शहर वायुसेना को काफी पसंद आया. फाइटर प्लेस को उड़ते वक़्त बर्ड्स से दिक्क्त होती है. शो के पहले जो सर्वे हुआ उसमे यहां स्टैंडर्ड हाइट पर कम बर्ड्स मिले, जो एयर शो के लिए अच्छी बात है.
Bhopal Air Show Photos
9 सूर्य किरण प्लेन भोपाल तालाब से 6000 फ़ीट की ऊंचाई तक गए. इन प्लेन्स ने हवा में Diamond Shape बनाया। IAF की शान तेजस ने हवा में खूब कलाबाजियां दिखाईं। टॉप स्पीड में उड़ान भरी और उसी स्पीड में नीचे की तरफ आकर फिर से ऊपर उड़ान भरी, ये देख पब्लिक रोमांचित हो गई. 5 जैगुआर एयरक्राफ्ट ने शमशीर फॉर्मेशन में उड़ान भरी। साथ ही गजराज फॉर्मेशन में रिफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट II-78 ने दो M-2000 विमान में हवा में उड़ते रहने के दौरान ही फ्यूल रिफिल किया। पृथ्वी फॉर्मेशन में C-130J सुपर हरक्यूलस, AN-32 प्लेन ने हवा में गोते लगाए। ध्वज फॉर्मेशन में 4 चेतक हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी भोजेश्वर महादेव के सम्मान में IAF एयरक्राफ्ट्स ने प्रदर्शन कर आसमान में त्रिशूल का शेप बनाया।
यहां दर्शकों की सांसे अटक गईं
मनुआभान टेकरी से दो चिनूक हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी, और बड़े तालाब के ठीक ऊपर आकर हवा में एकदम से रुक गए. हेलीकॉप्टर तालाब के ऊपर ऐसे थमे जैसे किसी ने पॉज़ बटन दबा दिया। इधर हेलीकॉप्टर रुके, उधर दर्शकों की सांसे थम गईं. इसके बाद हेलीकॉप्टर ने मूवमेंट शुरू की और स्लो मोशन में एक जगह घूमने लगे. इसके बाद ऐसा स्टंट देखने को मिला जिसने कि वायुसेना के जाबाजों की वीरता देख दर्शकों के दिल को जोश से भर दिया। MI-17 V-5 हेलीकॉप्टर से आकाश गंगा टीम के 10 सदस्यों ने 8000 फ़ीट की ऊंचाई से बड़े तालाब में छलांग मार दी.
भोपाल में हुए इंडियन एयर फ़ोर्स के एयर शो ‘Power Beyond Boundires’ में शामिल होने के लिए एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे। शिवराज सिंह चौहान ने X प्लेटफार्म में पोस्ट करते हुए लिखा-
”ऊर्जा व जोश से भरे आनंद और गौरव के क्षण… भारतीय वायु सेना की 91वीं वर्षगांठ पर भोपाल में आयोजित ‘एयर शो’ को देखने भोपालवासी जोश और उत्साह के साथ पहुँचे एवं आनंद लिया। वायु सेना के जांबाज जवानों का अभिनन्दन करता हूँ”
भोपालवासियों के लिए 30 सितंबर 2023 का दिन हमेशा याद रहने वाली तारीख बन गई.