Bhiwani Teacher Manisha Hatyakand / Murder Full Story Case In Hindi: Haryana के भिवानी में 19 वर्षीय लेडी टीचर मनीषा की संदिग्ध मौत के मामले में तीन बार पोस्टमार्टम हो चुका है। परिजनों ने दो मांगें रखी थीं: पहली, दिल्ली के एम्स में पोस्टमार्टम, और दूसरी, सीबीआई जांच। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि केस सीबीआई को सौंप दिया गया है। एम्स की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है। आइए जानते हैं कि इस रिपोर्ट में क्या खुलासा हुआ?
Manisha Death Mystery Post Mortem Report
Haryana के Manisha death mystery मामले में AIIMS Hospital Delhi की post mortem report सामने आ चुकी है। इस रिपोर्ट में भी भिवानी और रोहतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स की तरह जहर खाने से मनीषा की मौत की पुष्टि हुई है। 18 वर्षीय लेडी टीचर मनीषा 11 अगस्त को लापता हो गई थी।
Haryana के 120000 HKRN कर्मचारियों की नौकरी पर मंडराया संकट, Notification जारी
13 अगस्त को उसका शव भिवानी के ढाणी लक्ष्मण गांव (Dhani Laxman Village) के पास लौहारू के सिंघानी गांव में नहर के किनारे खेत में लहूलुहान हालत में मिला था। पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया, जबकि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। इस मामले ने पूरे हरियाणा में हंगामा मचा दिया।
प्रदेश में बवाल और प्रदर्शन
13 अगस्त के बाद से इस केस ने तूल पकड़ा। भिवानी से लेकर रोहतक और सोनीपत तक, लोगों ने मनीषा को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाले और रोष प्रदर्शन किए। भिवानी के अस्पताल की पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया कि मनीषा ने कीटनाशक खाया था, जिससे उसकी मौत हुई।
बाद में जानवरों ने शव को नोंचा, जिससे शरीर पर गहरे घाव बने। शव के साथ पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें मनीषा ने कथित तौर पर आत्महत्या की बात लिखी थी।
परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए पोस्टमार्टम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए। इसके बाद रोहतक पीजीआई में दूसरा पोस्टमार्टम हुआ। पीजीआई के डॉ. कुंदन सिंह ने बताया कि मनीषा के साथ रेप नहीं हुआ। शरीर पर घुटनों के पास दो छोटे निशान और गर्दन पर जानवरों के काटने के निशान मिले।
उन्होंने स्पष्ट किया कि तेजधार हथियार से काटने के निशान अलग होते हैं। फिर भी परिजन मानने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद दिल्ली के एम्स में तीसरा पोस्टमार्टम कराया गया, जिसने भी जहर से मौत की पुष्टि की।
क्या है इस 130th Constitutional Amendment Bill के पीछे की रणनीति? जाने इसके पीछे की सियासत
पुलिस पर कार्रवाई और लॉरेंस बिश्नोई की एंट्री
इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में 15 अगस्त को नायब सैनी सरकार ने भिवानी के एसपी मनबीर सिंह को हटा दिया और लौहारू पुलिस चौकी के एसएचओ सहित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया।
इस बीच, कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने भी मामले में दखल दिया। लॉरेंस के सहयोगी गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर धमकी दी कि अगर पुलिस और सरकार मनीषा को न्याय नहीं देगी, तो उनका गैंग इंसाफ दिलाएगा।
Manisha Murder Case CBI Report | परिजनों की मांगें पूरी, CBI जांच शुरू
परिजनों ने दो मांगें रखी थीं: पहली, केस की सीबीआई जांच, और दूसरी, एम्स में पोस्टमार्टम। दोनों मांगें मान ली गईं। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गुरुवार को X पर घोषणा की कि मनीषा केस की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है और पूरा न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।
21 अगस्त को होगा अंतिम संस्कार
आठ दिन के धरने के बाद, परिजनों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया। 21 अगस्त को मनीषा का अंतिम संस्कार ढाणी लक्ष्मण गांव में होगा। शव को पहले भिवानी के अस्पताल से घर लाया जाएगा, जहां अंतिम रस्में पूरी होने के बाद श्मशान घाट में अंतिम विदाई दी जाएगी।
Pitru Paksha 2025: कब से है पितृ पक्ष की शुरुवात, तिथि-महत्व और श्राद्ध
इस दौरान पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स हाई अलर्ट पर है। सरकार ने 19 अगस्त सुबह 11 बजे से 21 अगस्त सुबह 11 बजे तक इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। गांव के चारों ओर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और पांच किलोमीटर दूर दंगा नियंत्रण वाहन भी तैनात किए गए हैं।