Bhatt and Kapoor family are holidaying together: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्ट्रेस रणबीर कपूर ने नए साल का स्वागत बेहद प्यारे अंदाज में किया है. इस कपल ने अपने परिवार के साथ थाईलैंड में अपना नया साल मनाया. कुछ देर पहले सोमवार को उन्हें मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जाते हुए देखा गया. इस दौरान उनकी बेटी राहा भी नजर आईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर अपने परिवार के साथ थाईलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं, जिसकी तस्वीरें रणबीर (Ranbir Kapoor) की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं. शेयर की गई तस्वीर में राहा कपूर और सोनी राजदान समेत कपूर परिवार काफी खुश नजर आ रहा है.
ये भी पढ़े: Ranbir और Alia ने इस अंदाज में किया नए साल का स्वागत, एक दूसरे को किस करते नजर आया कपल
कपूर और भट्ट परिवार की तस्वीर आई सामने:
रिद्धिमा कपूर साहनी द्वारा शेयर की गई तस्वीर में नीतू कपूर, राहा कपूर और सोनी राजदान, आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रणबीर कपूर, (Ranbir Kapoor) रिद्धिमा कपूर अपने बच्चों और पति के साथ-साथ कपूर और भट्ट परिवार के कई सदस्य भी नजर आ रहे हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि फिल्ममेकर अयान मुखर्जी भी सभी के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए रिद्धिमा ने कैप्शन में लिखा कि, ‘साथ में बनाई गई यादें जिंदगी भर साथ रहती हैं.’
गौरतलब है कि न्यू ईयर की शाम को नीतू कपूर ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपने परिवार के साथ खूबसूरत अंदाज में नए साल का स्वागत किया. नीतू द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उनके बेटे और बहू यानी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर नए साल का स्वागत करते हुए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और रणबीर (Ranbir Kapoor) आलिया की तरफ आते हैं और उन्हें गले लगाने के साथ ही किस भी करते हैं. आलिया और रणबीर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है.
ये भी पढ़े: BB18 के घर में पत्नी को देख Vivian Dsena नहीं रोक पाए अपने आंसू, सामने आया वीडियो
इस फिल्म में नजर आएंगे आलिया और रणबीर:
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के काम की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म ‘जिगरा’ में नजर आई थीं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन इसके गाने लोगों को काफी पसंद आए थे. अब जल्द ही रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट और विक्की कौशल संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म 20 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में आ सकती है. इसके अलावा रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) नितेश तिवारी की ‘रामायण’ के फिल्म रूपांतरण में नजर आएंगे.