राजस्थान के 14 CM बनकर भजनलाल शर्मा ने ली शपथ

SHAPATH GRAHAN-

भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके साथ दोनों डिप्टी CM दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने भी शपथ ली. तीनों को राज्यपाल कलराज मिश्र ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। भजनलाल ने प्रधानमंत्री का अभिवादन किया तो PM मोदी ने उनकी पीठ थपथपाई। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत देर तक हंसी-मजाक करते दिखे।

शपथ समारोह में भावुक हुए राजस्थान CM

शपथ के बाद भजनलाल ने कहा कि मैं भावुक और नतमस्तक हूं. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, का संकल्प सर्वोपरि है. राजस्थान को सर्वश्रेष्ठ, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इसके बाद उन्होंने सचिवालय पहुंचकर पूजा-पाठ के साथ मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला। इसके बाद उनकी ऑफिस में तीन आईएस अफसरों की नियुक्ति के आदेश जारी हो गए.

शपथ से पहले माता-पिता के चरण धोए

15 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्मदिन भी है. उनके परिवार ने अपने अस्थायी ठिकाने चंबल पावर हाउस के गेस्ट हाउस में बर्थ डे सेलिब्रेट भी किया। पहले उन्होंने गोविन्द देवजी मंदिर में दर्शन किए, इसके बाद उन्होंने अपने माता-पिता के चरण धोकर उनका आशीर्वाद भी लिया।

शपथ में कौन-कौन शामिल हुआ

PM मोदी के अलावा शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, प्रहलाद जोशी, अश्विनी वैष्णव, गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र यादव, हरदीप सिंह पुरी, अनुराग ठाकुर, अर्जुन मेघवाल, नित्यानन्द राय, एसपी सिंह बघेल, मनसुख मांडविया

मुख्यमंत्रियों में- गुजरात CM भूपेंद्र भाई पटेल, MP के CM मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय, महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे, अरुणाचल के CM पेमा खांडू, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, त्रिपुरा CM माणिक साहा और मणिपुर के एन बीरेन सिंह मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *