Stock Market Live Updates Today: शेयर मार्केट में बीते दिन यानी मंगलवार को भी गिरावट देखने को मिली. जी हां BSE Index Sensex 97.32 अंक या 0.12℅ की गिरावट के साथ 80,267.62 अंक पर और Nifty 23.80 अंक या 0.10℅ की गिरावट के साथ 24,611.10 अंक पर बंद हुआ. Nifty Bank में बाजार के रुझान के उलट तेजी देखी गई. निफ्टी बैंक 174.85 अंक या 0.32 फीसद की तेजी के साथ 54,635.85 पर था.
इन इंडेक्स में ऐसी रही पोजिशन
Banking के अलावा Nifty Auto (0.40℅), Nifty Metal (1.16℅), Nifty Commodity (0.38℅) और Nifty PSE (0.28℅) की तेजी के साथ बंद हुआ. दूसरी ओर Nifty IT (0.11℅), Nifty Pharma (0.10℅), Nifty FMCG (0.43℅), Nifty Realty (0.82℅) और Nifty Media (1.23℅) की गिरावट के साथ बंद हुए.
किसमें आई तेजी और गिरावट?
Midcap और Small Cap में मिलाजुला कारोबार हुआ. Nifty Midcap 100 इंडेक्स 3.85 अंक की मामूली गिरावट के साथ 56,529.30 पर बंद हुआ. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 14.10 अंक या 0.08℅ की तेजी के साथ 17,562.75 पर बंद हुआ.
Top Gainers and Loosers
Ultratech Cement, Adani Ports, Tata Motors, BEL, Bajaj Finance, HUL, M&M, Sunpharma, Asian Paints, SBI, Maruti Suzuki, Eternal (Zomato), Kotak Mahindra Bank और Infosys टॉप गेनर्स थे. ITC, Bharti Airtel, Trent, Bajaj Finserv, Titan, Tech Mahindra, L&T, TCS, Tata Steel, Power Grid और HCL Tech टॉप लूजर्स थे.
इन स्टॉक्स में हो रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Tata Investments, Coforge, Ola Electric, National Aluminium Company (NALCO), KEC International, Jammu & Kashmir Bank, Sammaan Capital और Five-Star Business Finance शामिल हैं। 141 से ज्यादा शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है. यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है.
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
जिन स्टॉक्स में मंदी देखने को मिल रही है, उनमें Bharti Airtel, ITC and Trent. Other stocks which witnessed significant selling pressure were Man Industries, Hitachi Energy India, JSW Holdings, Godfrey Phillips और Usha Martin के शेयर में मंदी का संकेत दिया है. इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है.