Stock to Buy: आज है मोटी कमाई का मौका! बाजार विशेषज्ञों की पसंद बने ये शेयर

Stocks to Buy 18 July: आज बाजार दिवस सप्ताह का आखिरी दिन है यानी शुक्रवार है और इसके बाद अब बाजार सोमवार को खुलेंगे, ऐसे में आज हम आपको बेहतरीन शेयरों की लिस्ट बताने वाले हैं. जिन शेयरों को बाजार के एक्सपर्ट ने अपनी पसंद बताया है. गौरतलब है कि चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, सुमित बगाड़िया, आनंद राठी में तकनीकी अनुसंधान के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे और प्रभुदास लीलाधर में तकनीकी अनुसंधान के सीनियर मैनेजर शिजू कूथुपलक्कल ने आज के लिए इन इंट्राडे शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है.

ये है शेयरों की लिस्ट

अब आपको इनके नाम भी बता देते हैं कि इनमें Thomas Cook (India) Ltd, Time Technoplast Ltd, Axis Bank Ltd, Punjab National Bank, National Aluminium Company Ltd, Welspun Corp ltd, जैसे शेयर शामिल हैं.

सुमित बगड़िया ने बताया अपने चुनिंदा शेयर

Thomas Cook India Ltd Share News (CMP=₹177.9): यह शेयर मजबूत उछाल पर है और 3 महीने के उच्चस्तर के पास है. आपको बताएं इसमें पोजिशन बनाने के लिए ₹171 का स्टॉप लॉस लगाकर खरीदें, साथ ही इसके टार्गेट ₹188 का रखें.

Time Technoplast Share News: टाइम टेक्नोप्लास्ट (CMP=₹472): हाल ही में शानदार ब्रेकआउट हुआ है. इस शेयर को आप ₹455 स्टॉप लॉस के साथ खरीदें, टार्गेट ₹500 का रखें अच्छा मुनाफा दिला सकता है यह शेयर

Ganesh Dongre के चुनिंदा शेयर

Axis Bank Share News (CMP=₹1090): तेजी का रुख जारी है. आपको यह शेयर ₹1070 स्टॉप लॉस के साथ खरीदना है, टार्गेट ₹1210 का रख सकते हैं.

Punjab National Bank (CMP=₹115): सपोर्ट से पलटाव के संकेत। पंजाब नेशनल बैंक को ₹110 स्टॉप लॉस के साथ खरीदें, टार्गेट ₹122 का रखें.

National Aluminium Share News नेशनल एल्युमिनियम (CMP=₹189): ऊपर की ओर बढ़त जारी रहने की उम्मीद है. ₹185 स्टॉप लॉस के साथ खरीदें, टार्गेट ₹198 का रख सकते हैं.

शिजू कुथुपालक्कल के इंट्राडे पिक्स

वेल्सपन कॉर्प (CMP=₹931.90): भारी वॉल्यूम के साथ तेजी का रुख जारी है. ₹914 स्टॉप लॉस के साथ खरीदें, टार्गेट ₹975 का रखें.

प्रेस्टीज एस्टेट्स (CMP=₹1783): पिछले शिखर को तोड़ा है. ₹1750 स्टॉप लॉस के साथ खरीदें, टार्गेट ₹1865 का रखें.

वीए टेक वाबाग (CMP=₹1498): 100-दिवसीय मूविंग एवरेज से ऊपर टिका हुआ. ₹1475 स्टॉप लॉस के साथ खरीदें, टार्गेट ₹1565 का रखें.

कैसी रहेगी मार्केट की चाल

LKP Securities के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे के मुताबिक, बाजार में कंसॉलिडेशन का दौर टूट गया है, जो तेजी के कमजोर होने का संकेत देता है. मौका अभी मंदी का है और निफ्टी अगले कुछ दिनों में 24,900 से 24,920 के स्तर तक गिर सकता है. ऊपर की ओर 25,260 का स्तर एक मजबूत रुकावट बना हुआ है. बजाज ब्रोकिंग के अनुसार, बैंक निफ्टी के लिए 56,000-55,500 का क्षेत्र अहम सहारा है. अगर यह टूटता है तो और गिरावट आ सकती है.

मार्केट में दबाव के कारण

अमेरिकी फेड चेयर जेरोम पॉवेल के भविष्य को लेकर अनिश्चितता.
विदेशी निवेशकों का लगातार पैसा निकालना.
इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस जैसे बड़े शेयरों में बिकवाली.

आशा की किरण

एक्सिस बैंक, विप्रो और एलटीआई माइंडट्री जैसी कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं, जिससे बाजार अगले कुछ दिनों में स्थिर रह सकता है. पीएल कैपिटल के विक्रम कसात का कहना है कि ग्रामीण मांग में सुधार, हेल्थकेयर व इंफ्रा सेक्टर में तेजी और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में प्रगति के कारण विश्लेषक “सतर्क आशावादी” हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *