इन 2 शेयरों मे होगी कमाई! मार्केट एक्सपर्ट ने कहा 12% तक मिल सकता है मुनाफा

Stock to Buy: स्टॉक मार्केट में बीते 3 कारोबारी दिनों से तेजी देखने को मिल रही है जी हां लगतार तीन दिनों से अच्छा परफॉर्मेंस कर रहा है. अगर बात कल यानी सोमवार 6 अक्टूबर की करें तो निफ़्टी इंडेक्स 183 अंकों की तेजी के साथ 25077 के लेवल पर बंद हुआ है. सोमवार की तेजी के पीछे का मुख्य कारण बैंकिंग, आईटी और हेल्थकेयर स्टॉक में इन्वेस्टर्स की बढ़िया खरीदारी को माना जा रहा है. जो निफ्टी को 25000 के लेवल पर फिर से पहुंचाने में अहम योगदान दिया है.

इन स्टॉक्स पर खरीदारी की राय

बाजार दोबारा से आज मंगलवार 7 अक्टूबर को खुला. अगर आप भी आज निवेश करने का विचार कर रहे हैं तो बोनजा पोर्टफोलियो के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट ध्रूमिल विठलानी ने 7 अक्टूबर के लिए 2 टेक्निकल स्ट्रांग स्टॉक का सुझाव दिया है.

Avalon Technologies Ltd (एवलॉन टेक्नोलॉजीज शेयर) Share News

एनालिस्ट ध्रूमिल विठलानी ने Avalon Technologies स्टॉक को ₹1131 के लेवल पर खरीदने की सलाह दी है. एनालिस्ट शेयर से 12% तेजी की उम्मीद लगा रहे हैं. Avalon Technologies Ltd शेयर पर 1262 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया गया है. वहीं सुरक्षा के लिए ₹1065 का स्टॉप लॉस दिया है.

एवलॉन टेक्नोलॉजीज शेयर के टेक्निकल पर टिप्पणी करते हुए एनालिस्ट कहते हैं कि डेली चार्ट पर राउंडिंग बॉटम पैटर्न से एक निर्णायक ब्रेकआउट रजिस्टर किया गया है. मजबूत बुलिश कैंडल भी अच्छे वैल्यूम के साथ नजर आ रहा है। स्टॉक 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के एक्स्पोनेंशियल मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है। शेयर का RSI 81.65 पर है.

Fsn E-Commerce Ventures Ltd (नायका शेयर) Share News

एनालिस्ट धूमिल विठलानी ने नायका शेयर पर खरीदारी सुझाव के साथ ₹281 का टारगेट प्राइस सेट किया है उन्होंने इस स्टॉक को ₹255 के लेवल पर खरीदने को कहा है. नायका (Fsn E-Commerce Ventures Ltd) शेयर से 10% तेजी की उम्मीद है. शेयर के 243 रुपए के लेवल पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी गई है. ध्यान रहे नायका की पैरंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स (Fsn E-Commerce Ventures Ltd) है.

शेयर का RSI

नायका शेयर पर आगे टिप्पणी करते हुए एनालिस्ट धूमिल विठलानी कहते है कि डेली चार्ट पर राउंडिंग बॉटम पैटर्न के साथ एक निर्णायक ब्रेकआउट देखा गया है. सेशन की समाप्ति स्ट्रांग बुलिश कैंडलेस्टिक के साथ हुई है. शेयर 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के एक्स्पोनेंशियल मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है. जो मौजूदा चल रहे अपट्रेड को पक्का कर रहा है. RSI इस समय 69.31 पर है. जो शेयर की मौजूदा तेजी के साथ रुझान में नजर आ रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *