₹3500 प्रति माह की बचत से बनेगा रिटायरमेंट के लिए 1 करोड़ का फंड, देखें कैलकुलेशन

Retirement Income Planning

Retirement Fund Planning: भविष्य की चिंता किसे नहीं होती है जी हां यह चिंता लगभग हर व्यक्ति को होती है. खासकर रिटायरमेंट के बाद की चिंता तो हर व्यक्ति को होती ही है, ऐसे में हर व्यक्ति को अपनी रिटायरमेंट की प्लानिंग काफी समय पहले से ही शुरू कर देनी चाहिए और पैसों की बचत करके निवेश भी शुरू कर देना चाहिए. जितनी जल्दी आप निवेश शुरू करेंगे, उतना ही ज्यादा फंड आप अपनी रिटायरमेंट के लिए बना सकते हैं और रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी को बिना किसी वित्तीय टेंशन के काट सकते हैं.

हर महीने इतनी बचत बना देगी बड़ा फंड

यदि आप भी एक युवा हैं और अपनी रिटायरमेंट के लिए एक अच्छा फंड बनाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी होने वाली है. गौरतलब है कि, आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे हर महीने 3500 रुपये की बचत के साथ 1 करोड़ रुपये का फंड बना सकते हैं. इसके लिए आपको हर महीने म्यूचुअल फंड SIP में निवेश करना होगा. चलिए बताते हैं कैसे कितना करना है निवेश….

रिटायरमेंट फंड के लिए म्यूचुअल फंड SIP

यदि आप अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको अपनी मंथली इनकम का कुछ हिस्सा म्यूचुअल फंड SIP में जरूर निवेश करना चाहिए. Mutual Fund SIP में अगर आप लंबे समय तक थोड़ा थोड़ा निवेश करते हैं तो आप करोड़ों रुपये का फंड भी बना सकते हैं. म्यूचुअल फंड SIP में आप हर महीने 100 रुपये से अपना निवेश शुरू कर सकते हैं.

औसत रिटर्न भी है बेस्ट

गौरतलब है कि, म्यूचुअल फंड SIP में औसतन 12 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिलता है. हालांकि, आपके फंड और मार्केट के हिसाब से कम या ज्यादा भी हो सकता है लेकिन लंबे समय में म्यूचुअल फंड SIP अधिकतम लाभ ही देती है. हालांकि बाजार की कुछ परिस्थितियों में यह नीचे गिर सकता है या 12 की जगह 20 प्रतिशत का भी रिटर्न दे सकता है.

₹3500 की बचत से बनेंगे 1 करोड़ रुपये

चलिए उदाहरण से समझते हैं पूरी बात को, मान लीजिए आपकी उम्र 30 साल है और आप 1 करोड़ का रिटायरमेंट फंड बनाना चाहते हैं, तो आपको हर महीने केवल 3500 रुपये म्यूचुअल फंड SIP में निवेश करने होंगे. यह निवेश अगर आप 30 सालों तक जारी रखते हैं, तो आप कुल 12.60 लाख रुपये निवेश करेंगे. और अगर औसत रिटर्न 12 प्रतिशत के हिसाब से ही कैल्कुलेट करें तो आपके पास 30 साल बाद कुल 1.07 करोड़ रुपये का फंड होगा. ऐसे में आपको 95.23 लाख रुपये का लाभ होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *