₹10 से कम वाले Penny Stocks में 20% की तेजी; महज 5 दिनों यह Share 58℅ चढ़ा?

Best Penny Stocks to Invest: स्टॉक मार्केट में बीते दिन भी तेजी देखने को मिली. बेंचमार्क इंडेक्स Sensex 142 अंकों की तेजी के साथ 82,000 पर बंद हुआ. जबकि Nifty 33 अंक चढ़कर 25,083 के स्तर पर बंद हुई. गौरतलब है कि आज बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है. बीते दिनों के बाजार की इस मजबूती के बीच पेनी स्टॉक्स में भी तेजी देखने को मिली. आज हम आपको महज ₹10 से कम कीमत वाले उन बेहतरीन पेनी स्टॉक्स के बारे में बतायेंगे, जिनमें कल 20% तक की शानदार तेजी देखने को मिली.

Aadi Industries Ltd Share News (आदि इंडस्ट्रीज लिमिटेड)

Aadi Industries का स्टॉक कल करीब 20% (19.83%) की तेजी के साथ 8.40 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. गौरतलब है कि, बीते 5 दिनों में भी इस स्टॉक में तकरीबन 58% और एक महीने में 68% की तेजी देखने को मिली. वहीं,पिछले 6 महीने में की बात करें तो इसके शेयर में 27.27%, इस साल अब तक 37% और पिछले 1 साल में 43.59% की तेजी देखने को मिली. इस स्टॉक का 52 Week Low ₹4.75 और 52 week high 8.41 रुपए है.

Omni AX’s Software Ltd Share News (ओम्नी एएक्स सॉफ्टवेयर लिमिटेड )

इस कंपनी के शेयर बीते दिन 18.33 फीसदी की तेजी के साथ ₹3.55 के स्तर पर बंद हुए. इस स्टॉक के भी अगर बीते 5 दिनों की बात करें तो भी इसमें 19.93%, एक महीने में 24.56% और 6 महीने में 3.20% की तेजी देखने को मिली. हालांकि, इस साल अब तक ओम्नी एएक्स सॉफ्टवेयर का शेयर 8.97% गिर चुका है. जबकि, पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 7.58% का पॉजिटिव रिटर्न दिया. इसके 52 week low की बात करें तो ₹2.30 और 52 week high 4.95 रुपए है.

Otco International Ltd Share News (ओटको इंटरनेशनल लिमिटेड)

ओटको कल 17.20% की तेजी के साथ 8.79 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि, पिछले 5 दिनों में यह स्टॉक 1.12% गिरा है. और बात अगर बीते 1 महीने की करें तो ओटको इंटरनेशनल के शेयर ने 29.84% और 6 महीने में 24.33% का रिटर्न दिया. वहीं, इस साल अब तक इस स्टॉक में 5.02% और पिछले एक साल में 20.41% की तेजी देखने को मिली. इस स्टॉक का 52 वीक लो 6.15 रुपए और 52 वीक हाई 9.50 रुपए है.

Beeyu Overseas Share News (बीयू ओवरसीज)

Beeyu Overseas Share कल 11.18% की तेजी के साथ ₹3.48 के स्तर पर बंद हुआ. पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 2.96% की तेजी और एक महीने में 5.95% की गिरावट देखने को मिली. वहीं, पिछले 6 महीने में भी इस स्टॉक ने 10.77%, इस साल अब तक 22.15% और पिछले एक साल में 27.04% का निगेटिव रिटर्न दिया. बीयू ओवरसीज के शेयर का 52 वीक लो 2.84 रुपए और 52 वीक हाई 7.81 रुपए है.

Note: आप इन शेयरों में खरीदारी करने से पहले खुद रिसर्च कर लें या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *