IT Penny Stock: निवेशकों ने ली डेढ़ करोड़ शेयरों में डिलेवरी, ₹2 से कम था भाव!

Indian Stock Market Best IT Penny Stock: शेयर बाजार में कुछ पेनी स्टॉक में भी हलचल नजर आ रही है और उनमें से कुछ में तो अपर सर्किट भी लग गया. IT सेक्टर के शेयर Avance Technologies Ltd में सोमवार को अपर सर्किट लगा और 2% की तेज़ी के साथ 1.44 रुपए के लेवल पर बंद हुआ.

100 फीसदी शेयर डेलिवरी में गए

गौरतलब है कि इस दौरान Avance Technologies के शेयरों में लगभग 1.57 करोड़ शेयरों का ट्रांजेक्शन हुआ और सबसे खास बात यह रही कि 100 फीसदी शेयर डिलेवरी में गए. जी हां एक माह की बात करें तो यह पेनी स्टॉक 1 रुपए की कीमत से 1.5 रुपए के करीब तक आ चुका है यानी इसमें 44% की तेज़ी देखी गई.

2 रुपए से कम भाव वाले इस स्टॉक एवेंस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड में लगातार अपर सर्किट लगा है, इसलिए इस स्टॉक में अपर सर्किट की लिमिट 2% है. जब भी स्टॉक 2% की तेज़ी में आता है, इसमें ट्रेडिंग बंद हो जाती है और अपर सर्किट लग जाता है.

आंकड़े देखकर ना बनाएं योजना

ये बात भी सही है की मार्केट में कुछ भी हो सकता है इसलिए महज इन आंकड़ों को देखकर इस स्टॉक को ट्रेड नहीं किया जा सकता, क्योंकि आपको बताएं पेनी स्टॉक में रिस्क बहुत ज्यादा होता है. और कई बार ये निवेशकों को तगड़ा नुकसान देते हैं.

अधिगृहण पर क्या है अपडेट

एक और बात बता दें कि, एवेंस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने चेकर्स इंडिया टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के प्रस्तावित अधिग्रहण के लिए एक टर्म शीट पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की. इस रणनीतिक कदम का उद्देश्य रिटेल इंडस्ट्री में बिना बिकी इन्वेंट्री की चुनौती का समाधान करते हुए ओवरस्टॉक इन्वेंट्री परिसमापन क्षेत्र में एवांस टेक्नोलॉजीज की एंट्री को पहचानना है.

वार्षिक परिणाम

वार्षिक परिणामों की बात करें तो कंपनी ने FY 2025 में ₹172 करोड़ की नेट सेलिंग और ₹5 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. कंपनी का मार्केट कैप 246 करोड़ रुपये है. इस स्टॉक ने अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 0.52 रुपये प्रति शेयर से 176 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और 5 वर्षों में 5,000 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है. पिछले महीने इस स्टॉक ने 50 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

आगे की योजना

आपसे एक बात साझा करना चाहेंगे की कम भाव देखकर ही पेनी स्टॉक ट्रेड करना सही रणनीति नहीं हो है. पेनी स्टॉक में हाई रिस्क इन्वॉल्वड होता है और निवेशकों को रिस्क को पूरी तरह समझकर ही किसी पेनी स्टॉक में एंट्री करनी चाहिए. इसके लिए आपको फंडामेंटल और टेक्निकल का अध्ययन करके एंट्री लेना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *