गवर्नमेंट स्कीम में 5 साल के निवेश से मिलेगा ₹4.59 लाख, जानें क्या है योजना

Post Office New Rule

आज के समय में अच्छा निवेश विकल्प मिलना भी कठिन काम हो गया है जी हां निवेश विकल्प ऐसा जहाँ अच्छा रिटर्न मिल सके. ऐसे में आज आपको FD की ही तरह एक अच्छा निवेश विकल्प बतायेंगे जो आपको अच्छा रिटर्न दे. पैसों को निवेश करने के लिए कुछ लोग रिस्क लेकर शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो कुछ लोग सुरक्षित निवेश के लिए बैंक एफडी और बैंकों की सेविंग स्कीम में निवेश करते हैं. आपको बता दें कि बैंकों के अलावा पोस्ट ऑफिस द्वारा भी कई तरह की सेविंग स्कीम ऑफर की जाती हैं, जिसमें लोग अपने पैसों का सुरक्षित निवेश करके काफी अच्छी रिटर्न पा सकते हैं.

आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी ही सरकारी स्कीम के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें निवेश कर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. चलिए बताते हैं….

कौन से निवेश विकल्प में करना है निवेश

गौरतलब है कि पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (National Saving Certificate) यानी NSC स्कीम अच्छा रिटर्न देने के लिए जानी जाती है. इस स्कीम में आप अपने पैसों को सुरक्षित निवेश कर सकते हैं.

Post Office NSC Scheme

पोस्ट ऑफिस की NSC स्कीम में कोई भी व्यक्ति अपने पैसों को 5 साल की अवधि के लिए निवेश कर सकता है और गारंटीड रिटर्न पा सकता है. NSC में न्यूनतम निवेश की लिमिट केवल ₹1000 है. वहीं अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है. NSC में 7.7℅ की ब्याज दर से रिटर्न मिलता है.

पोस्ट ऑफिस की NSC स्कीम में धारा 80C के तहत 1.50 लाख रुपये तक की टैक्स छूट का लाभ मिलता है. साथ में कंपाउंडिंग का लाभ मिलता है, जिससे ज्यादा रिटर्न मिलता है.

NSC स्कीम में 10 लाख रुपये के निवेश पर रिटर्न

अगर आप NSC स्कीम में 5 साल की अवधि के लिए 10 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर कुल 14.59 लाख रुपये मिलेंगे. इसमें 4.59 लाख रुपये आपको मुनाफे यानी रिटर्न के होंगे. ऐसे में आप सुरक्षित निवेश कर लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं.

How to Invest in NSC Scheme

पोस्ट ऑफिस की NSC स्कीम में निवेश करने के लिए आपको अपने घर के नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाना और फॉर्म भरकर स्कीम में निवेश के लिए आवेदन करना होगा. इसके साथ आपको कुछ जरूरी दस्तावेज भी सब्मिट करने होंगे. निवेश का राशि देकर आप आसानी से निवेश कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *