Best Electric Vehicle: भारतीय बाजार में धूम मचा रहीं हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स; जानिए क्या है इनका सेल

Best electric vehicles

Best Electric Vehicle: रोजमर्रा की जीवन में संसाधनों और वाहनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसे में बदलते समय के साथ इलेक्ट्रिक वाहन लोगो के बीच खूब डिमांड में है। लोग पेट्रोल और डीजल इंजन के बजाय इलेक्ट्रिक इंजन की वाहनों की ओर अपना रुख कर रहें है। जिसका प्रमाण Ola द्वारा लाया गया इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कंपनी हर महीने अपने सेल में 19.2 प्रतिशत की दर से बढ़ोतरी कर रही है। Ola अबतक 22284 यूनिट्स को सेल करने में सफल रही है।

Ola के बजाय मार्केट में और भी बहुत सी कंपनियां हैं जो ग्राहकों का ध्यान अपने और खीच रहीं है। तो आइए जानते है इन कंपनियों के बारे में और इनके द्वारा किए सेल के बारे में।

OLA

आज के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी डिमांड में चल रहें हैं। हर महीने बिक्री का दर तेजी से बढ़ रहा है। हम आपका ध्यान एक आंकड़े की ओर ले जाना चाहेंगे जिसके अनुसार इस वर्ष अक्टूबर में लगभग 71604 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक चुके हैं। इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की होड़ में सबसे आगे OLA का नाम है। जो अबतक कुल 22284 यूनिट का सेल कर चुकी है। कंपनी ने सिर्फ सितंबर के महीने में ही 18691 यूनिट का सेल कर लिया था। कंपनी के आंकड़ों पर ध्यान दे तो पता चलता है कि कंपनी हर महीने अपने सेल में 19.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने में सफल रही है।

TVS IQUBE

इलेक्ट्रिक स्कूटरों की लिस्ट में दूसरे नबर पर टीवीएस है। आपको बता दें कि यह कंपनी बहुत दिनो से EV स्कूटरों का सेल कर रही है। बात अगर अक्टूबर महीने की सेल की करें तो कंपनी ने कुल 15603 यूनिट का सेल किया था तो वहीं सितंबर के महीने में कंपनी ने 15584 यूनिट बेचा था। जो कि पिछले महीने की सेल से 0.1 प्रतिशत ज्यादा है।

Also read: Tiger 3 worldwide collection: Tiger 3 ने दुनिया भर में मचाया शोर; जानिए अबतक की कमाई

Bajaj Chetak

Bajaj Chetak भारतीय बाजार में बिकने वाली सबसे अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है। कंपनी हर महीने अपने बिक्री के दर को 18.7 प्रतिशत बढ़ाने में सफल रही है। कंपनी अबतक 8430 यूनिट सेल कर चुकी है। जिसमे से सिर्फ सितंबर महीने की सेल 7797 यूनिट है।

ATHER

ATHER की इलेक्ट्रिक स्कूटर कम समय में ही बाजार में अपना छाप छोड़ने में सफल रही है। जिसका सबूत पिछले महीने का कुल सेल है जो की लगभग 8027 यूनिट के बराबर है। कंपनी ने हर महीने 12.2 प्रतिशत की दर से बिक्री में बढ़ोतरी की है।

Visit our YouTube channel: shabd sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *