Best Summer business Idea’s, ये 10 Business कर लिया तो होगी धांसू कमाई

गर्मियां शुरू हो गई हैं, ऐसे में इन गर्मियों को मुनाफे वाली गर्मी बनाना है तो आज हम आपको बताएंगे बिजनेस आईडिया जो कम लागत के साथ साथ गर्मियों में खूब फायदा कराने वाले होंगे.

Cheapest Business Idea’s on summer

बिजनेस शुरू करना है और पैसे भी कम है तो आप कुछ इस तरह के बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जैसे गर्मियों में लोग जूस पीना खूब पसंद करते हैं, तो आप फ्रूट ज्यूस स्टॉल लगाकर भी कमाई कर सकते हैं. आइसक्रीम और कुल्फी का धंधा भी गर्मियों में खूब चलता है और सबसे बड़ी बात इन धंधों में लागत भी काफी कम है, हेल्थ ड्रिंक्स का भी बिजनेस कर सकते हैं इसमे आप Flavours health drinks को बेचकर भी मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. Fruit chaat और Cold Coffee को भी अपने विकल्पों में रख सकते हैं.

थोड़ा ज्यादा बजट है तो करें ये बिजनेस

Cooling Rental, Swimming Training, Sandle Slippers, Skincare Product, Fitness Classes, Outdoor activities, और Water Park जैसे आइडियाज बेहद लाभदायक हो सकते हैं जिससे आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

Cooling and Air rental Business

गर्मी में Air Coolers, Fans और AC की डिमांड बढ़ जाती है. ऐसे में आप इसे मौका समझ फायदा उठा सकते हैं, आप Air Coolers और AC को किराए पर देने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. हालांकि आजकल हर बड़े घरों में यह सब चीजें उपलब्ध होती हैं लेकिन अभी भी एक बड़ा तबका है जिसके पास यह सब नहीं है ऐसे में यह बिजनेस बेहतरीन मुनाफा देने वाला साबित हो सकता है. जिसके पास AC और Coolers का बजट नहीं है वो इसे किराए पर ले सकते हैं साथ ही कुछ लोग जो किराए के घर पर घर से बाहर रहते हैं वो समान नहीं बढ़ाना चाहते हैं तो उनके लिए भी यह उपलब्ध करा सकते हैं.

Swimming Pool Mentorship & Training
Summer season में Swimming का प्रचलन खूब होता है. ऐसे में आप Swimming Course, Training या Mentorship का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. बच्चों और युवाओं के लिए स्विमिंग क्लासेस की बहुत डिमांड रहती है. आप खुद ट्रेनिंग दे सकते हैं या एक स्विमिंग पूल खोल सकते हैं.

Sandle & Slippers online offline business

गर्मियों में जूते के बजाय लोग सैंडल और स्लिपर्स पहनना पसंद करते हैं इसलिए गर्मियों में इनकी डिमांड भी खूब बढ़ जाती है. जी हां यह बिजनेस भी मुनाफे वाला हो सकता है आप Fashionable Slippers और Sandle का Online और offline बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस में आपको ऑनलाइन मार्केटिंग और सोशल मीडिया पर अच्छा ध्यान देने की आवश्यकता होगी.

Outdoor Adventure Activities
Summer में लोग Tracking, Caping, River Rafting और Paragliding जैसी Outdoor adventure activities का आनंद लेना पसंद करते हैं. आप एक Travel agency या adventure sports company शुरू कर सकते हैं जो ऐसी एक्टिविटीज का आयोजन करती हो.

Water park and kids activities center

गर्मी में बच्चों को ध्यान में रखते हुए एक Water Park या kids activity center खोल सकते हैं. गर्मियों में सिर्फ बच्चे ही नहीं बड़े भी आनंद उठाने इन स्थानों में जाते हैं ऐसे में आप इस धंधे से भी खूब पैसा बना सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *