सलमान खान से पहले मेकर्स किन दो एक्टर्स को बनाना चाहते थे चुलबुल पांडे?

बॉलीवुड के सल्लू भाई यानि सलमान खान ने फैंस के दिलों में बहुत ही ख़ास जगह बना रखी है. आज भी इनकी फिल्म के लॉन्च होते ही फैंस टिकट की प्रीबुकिंग कर लेते हैं। अब तक सलमान खान ने जितनी भी फिल्में बनाई है, उन सब में सबसे ज्यादा पसंद उन्हें 2010 में आयी ‘दबंग’ के चुलबुल पांडे के किरदार में किया गया है. उस फिल्म के हर डायलॉग्स अब तक बच्चे-बच्चे के जुबान पर चढ़ा हुआ है. यह कॉमेडी और एक्शन फिल्म है, जिसे आज भी देखकर लोग उतना ही प्यार देते हैं जीतना रिलीज़ के दौरान दिया था.

दबंग को फैंस द्वारा इतना प्यार मिला था की मेकर्स ने इसके दो और सीक्वल बनाए, जिसे भी लोगों ने बहुत प्यार दिया था. लेकिन एक बात जानकर आपको हैरानी होगी की मेकर्स की पहली पसंद सलमान खान नहीं थे. अब दबंग फिल्म देखने के बाद आप भी कहेंगे की सलमान खान से बेहतर इस किरदार को कोई और बखूबी से नहीं निभा सकता था. किन्तु इसके बावजूद ऐसी क्या हुआ था की आखिर में यह रोल सलमान खान को दे दिया गया था.

सलमान खान को रोल नहीं देना चाहते थे निर्देशक अभिनव कश्यप

2010 में आई सलमान खान की फिल्म दबंग का निर्देशन अभिनव कश्यप और प्रोडक्शन अरबाज़ खान द्वारा की गयी थी. दरअसल, मुंबई मिरर को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान अरबाज खान ने यह खुलासा करते हुए कहा था कि, “अभिनव ने कभी भी सलमान खान को चुलबुल पांडे के लिए नहीं चुना था. दरअसल, अभिनव अपनी फिल्म में दिवंगत अभिनेता इरफान खान या रणदीप हुड्डा को चुलबुल पांडे बनाने की सोच रहे थे, लेकिन दोनों अभिनेताओं ने ‘दबंग’ का ऑफर रिजेक्ट कर दिया था.’ जिसके बाद अरबाज़ खान ने अभिनव कश्यप को चुलबुल पांडे के किरदार के लिए सलमान खान का नाम दिया और वह मान गए.

अरबाज़ खान नहीं करना चाहते थे मक्खी का किरदार

सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा स्टार्रर इस फिल्म में अरबाज़ खान, सोनू सूद, राजेश खन्ना, मलाइका मरोड़ा और महेश मंजरेकर नज़र आये थे. दरअसल, अभिनव कश्यप ने अरबाज़ खान को मक्खी के किरदार के लिए फाइनल किया था लेकिन अरबाज़ खान चुलबुल पांडे की भूमिका निभाना चाहते थे. जिसके बाद निर्देशक द्वारा कई बार समझाने पर वह मक्खी के रोल के लिए मान गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *