रीवा में महुआ बीनने गए वृद्ध पर भालुओं ने किया हमला, हालत गंभीर

Bears attack old man who went to pick Mahua in Rewa

Bears attack old man who went to pick Mahua in Rewa: रीवा जिले के अतरैला वन परिक्षेत्र अंतर्गत बौलिया घाट के जंगल में महुआ बीनने गए वृद्ध पर भालुओं के झुंड ने प्राणघातक हमला कर दिया। जिससे वृद्ध के शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम हरदहाई टोला देवखंड निवासी राम नक्षत्र मिश्रा तड़के करीब 3 बजे बौलिया घाटी के जंगल में महुआ बीनने गए थे। जब वह महुआ बीन रहे थे, तभी करीब आधा दर्जन भालुओं ने उन पर एक साथ हमला बोल दिया। किसी तरह उन्होंने भालुओं के बीच से निकलकर अपने आप को बचाया। गंभीर रूप से घायल राम नक्षत्र को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *