bccl ipo gmp today: Bharat Coking Coal IPO को लेकर शेयर बाजार में लगातार हलचल बनी हुई है आईपीओ के तीसरे और आखिरी दिन निवेशकों का उत्साह इसकी तरफ ही दिखाई दे रहा था खासकर रिटेल और नॉन इंस्टीट्यूशन निवेदक की ओर से मजबूत प्रतिक्रिया भी देखने को मिली है। वही ग्रे मार्केट प्रीमियम ने भी लिस्टिंग को लेकर एक उम्मीद बढ़ा दी है।

तीसरे दिन पर कैसा रहा निवेशकों का रुझान
Bharat Coking Coal IPO के तीसरे दिन इसका टोटल सब्सक्रिप्शन कई गुना तक पहुंच गया। रिटेल निवेशकों के साथ-साथ हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स ने भी इसके इश्यू में बढ़-चढ़कर अपना हिस्सा लिया। आईपीओ के अंतिम दिन तक आते-आते सब्सक्रिप्शन का या आंकड़ा या संकेत देने लगा कि बाजार अब सरकारी कंपनी की लिस्टिंग को लेकर एक पॉजिटिव नजरिया रखती है।
ये भी पढ़े : Income Tax Refund Delay: क्यों अटका है, इनकम टैक्स रिफंड
सब्सक्रिप्शन आंकड़ों से क्या मिलते हैं संकेत
आईपीओ के सब्सक्रिप्शन डाटा पर नजर दी जाए तो सबसे ज्यादा मांग नॉन इंस्टीट्यूशन निवेशकों की कैटेगरी में ही देखी गई है। रिटेल निवेशकों का हिस्सा भी कई गुना भरा है जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स की भागीदारी अपेक्षाकृत सीमित है। मार्केट विशेषज्ञ के अनुसार ऐसा पैटर्न अक्सर उन आईपीओ में देखा जाता है जहां लिस्टिंग गेन की उम्मीद काफी ज्यादा होती है।
Grey Market Premium ने बढ़ाई चर्चा
भारत कोचिंग कल आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी जीएमपी भी चर्चा में बनी हुई है तीसरे दिन तक जीएमपी का रिजल्ट काफी पॉजिटिव देखने को मिला। जिससे ऐसा संकेत मिलते हैं कि अनौपचारिक बाजार में शेर की संभावित लिस्टिंग कीमत इश्यू प्राइस से ऊपर जा रही है। हालांकि विशेषज्ञ या साफ तौर पर बताते हैं कि जीएमपी केवल बाजार की धारणा बताता है इससे पक्की कमाई की गारंटी नहीं हो सकती।
IPO की संरचना और अहम जानकारियां
हालांकि यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है जिसका मतलब है कि इससे मिलने वाली रकम कंपनी के पास ना जाकर सीधे सरकार के पास जाएगी। Issue का प्राइस बैंड सीमित रखा गया है जिससे रिटेल निवेशक की भागीदारी बढ़ती जा रही है। कंपनी कुकिंग कॉल के उत्पादन में भी एक जरूरी भूमिका निभाती नजर आ रही है और इसका सीधा असर स्टील सेक्टर पर पड़ता दिख रहा है।
ये भी पढ़े : Bharat Coking Coal IPO में निवेशकों की भीड़ जाने, GMP &.. subscription
निवेशकों के लिए क्या है संकेत
भारत कोकिंग कोल bccl ipo gmp के तीसरे दिन के आंकड़े बता रहे हैं कि शॉर्ट टर्म निवेदक लिस्टिंग गेन की उम्मीद में इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं। वही लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह समझना जरूरी हो जाता है कि कंपनी को इस आईपीओ से नई पूंजी मिल रही हैं। ऐसे में इस share में निवेश करने से पहले लॉस और प्रॉफिट को ध्यान रखना जरूरी हो जाता है।
कुल मिलाकर, Bharat Coking Coal IPO का तीसरा दिन मजबूत मांग और पॉजिटिव मार्केट के संकेत के साथ समाप्त होने की और है लिस्टिंग से पहले निवेशक की नजर अब अंतिम सब्सक्रिप्शन आंकड़े और बाजार की चाल पर ही टिकी हुई है।
