Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 : बड़ौदा क्रिकेट टीम ने रचा कीर्तिमान,बनी इतिहास की सर्वाधिक स्कोर बनाने वाली टीम

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 : बड़ौदा क्रिकेट टीम ने टी20 क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो इस फॉर्मेट में पहले कभी नहीं बना था। टीम के सभी बल्लेबाजों ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की। आपको बता दें कि एक समय ऐसा भी था जब वनडे में भी 300 रन बनाना काफी मुश्किल होता था। 250 के आसपास के स्कोर के बाद भी मैच जीत लिया जाता था। लेकिन तब से लेकर अब तक वक्त काफी बदल गया है।

अब वनडे की बात तो भूल ही जाइए, टी20 में भी 300 से ज्यादा का स्कोर बनने लगा है। इसी बीच बड़ौदा क्रिकेट टीम ने मैदान पर ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो पहले कभी नहीं हुआ था। बड़ौदा ने टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का कारनामा कर दिखाया है। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इतना ही नहीं बड़ौदा की टीम ने इस मैच में और भी कई नए रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

गुरुवार को बड़ौदा और सिक्किम की टीम के बीच हुआ मुकाबला ।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (smat) में गुरुवार को बड़ौदा और सिक्किम (baroda vs sikkim) की टीमें आमने-सामने थीं। जब बड़ौदा की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो किसी ने अंदाजा नहीं लगाया होगा कि आज एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनने वाला है। बड़ौदा की टीम ने आते ही चौकों-छक्कों की ऐसी बरसात की कि लगा कि अब कुछ बड़ा होने वाला है। बड़ौदा के सलामी बल्लेबाज शाश्वत रावत और अभिमन्यु सिंह राजपूत ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की।

बड़ौदा को शुरुआत में ही मिली जबरदस्त बढ़त । smat 2024

टीम का पहला विकेट छठे ओवर में गिरा, तब तक टीम 92 रन बना चुकी थी। इस स्कोर से समझा जा सकता है कि टीम ने किस अंदाज में बल्लेबाजी की होगी। अभिमन्यु ने आउट होने से पहले महज 17 गेंदों पर 53 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और चार चौके लगाए। वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज शाश्वत रावत ने अपनी टीम के लिए 16 गेंदों पर 43 रन जोड़े। तीसरे नंबर पर आए भानु पुनिया (Bhanu pania) ने तो और भी बातें की। उन्होंने 51 गेंदों पर 134 रन बनाए। उनकी पारी में 15 छक्के और 5 चौके शामिल रहे।

बड़ौदा की टीम ने जड़े 37 छक्के। Syed Mushtaq Ali Trophy 2024

बल्लेबाजों ने 20 ओवर की समाप्ति तक टीम का स्कोर 349 रनों तक पहुंचाया। टी20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी टीम ने इस फॉर्मेट में इतना बड़ा स्कोर खड़ा किया हो। यहां टी20 की बात हो रही है तो इसमें टी20 इंटरनेशनल और दुनियाभर में खेली जा रही टी20 लीग शामिल हैं। इतना ही नहीं बड़ौदा ने मैच के दौरान कुल 37 छक्के लगाए। जो टी20 में किसी भी टीम द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे पहले जिम्बाब्वे और गाम्बिया के बीच हुए मैच में भी जिम्बाब्वे ने कुछ दिन पहले ही एक पारी में 27 छक्के लगाए थे। अब इसके कुछ दिन बाद ही ये रिकॉर्ड बुरी तरह टूट गया है।

Read Also : http://Zimbabwe vs Pakistan : कौन है Sufiyan Muqeem? जिसने 5 विकेट लेकर बदल दिया मैच का रुख!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *