बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर ‘गुरु मां’ बनकर 30 साल से रह रहा भारत में, 20 से अधिक प्रॉपर्टी का मालिक

Bangladeshi transgender -

Bangladeshi Transgender Guru Maa: पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान एक बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर को हिरासत में लिया, जिसके पास से आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे फर्जी दस्तावेज बरामद हुए। इसके अनुयायी इसे गुरु मां कहते थे।

Bangladeshi Transgender Guru Maa: मुंबई पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले में बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 30 साल से फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारत में रह रहा था। स्थानीय लोग इसे ज्योति उर्फ ‘गुरु मां’ के नाम से जानते थे, लेकिन जांच में इसका असली नाम बाबू अयान खान सामने आया। मुंबई के शिवाजी नगर इलाके में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान यह खुलासा हुआ।

पुलिस के मुताबिक, ज्योति के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे दस्तावेज थे, जिनके आधार पर उसे पहले हिरासत से रिहा कर दिया गया था। हालांकि, बाद में इन दस्तावेजों की जांच में ये फर्जी पाए गए, जिसके बाद उसे दोबारा गिरफ्तार किया गया। सूत्रों के अनुसार, ज्योति के पास मुंबई में 20 से अधिक संपत्तियां हैं, जिनमें रफीक नगर और गोवंडी जैसे इलाके शामिल हैं। इन क्षेत्रों में उसके कई अनुयायी हैं, जो उसे ‘गुरु मां’ कहते हैं।

मुंबई पुलिस ने बताया कि ज्योति के खिलाफ शिवाजी नगर, नारपोली, देवनार, ट्रॉम्बे और कुर्ला थानों में कई मामले दर्ज हैं। उसे पासपोर्ट अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। यह मामला फर्जी दस्तावेजों के जरिए अवैध रूप से भारत में रहने और संपत्ति अर्जित करने की गहरी साजिश को उजागर करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *