ICC Women’s World Cup 2024 : बांग्लादेश की महिला टीम ने महिला टी20 विश्व कप में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उनकी टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए मैच को 16 रनों से जीत लिया। इस मैच को जीतकर बांग्लादेश की टीम ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप का आगाज बेहद शानदार तरीके से किया है।
10 साल बाद जीता विश्व कप मैच। ICC Women’s World Cup 2024
दरअसल बांग्लादेश ने पिछले 4 विश्व कप से एक भी मैच नहीं जीता था। उन्होंने अपना आखिरी टी20 विश्व कप मैच 1 अप्रैल 2024 को श्रीलंका के खिलाफ जीता था। ऐसे में 10 साल बाद उनकी टीम ने एक बार फिर यह खास पल देखा है। उनकी टीम अगले मैच में भी इस अच्छी लय को बरकरार रखना चाहेगी। हालांकि अगला मैच उनके लिए आसान नहीं होगा। अगले मैच में उनका सामना 5 अक्टूबर को इंग्लैंड से होगा।
बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को 16 रनों से पछाड़ा।
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेले गए विश्व कप 2024 के पहले मैच की बात करें तो इस मैच में बांग्लादेश की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए। इस दौरान बांग्लादेश की ओर से सलामी बल्लेबाज शांति रानी ने 29 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सोभना मोस्टारी ने भी इस मैच में 36 रन बनाए। अंत में फहीमा खातून ने 5 गेंदों पर 10 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने दिखाया जलवा। ICC Women’s World Cup 2024
बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड के सामने सिर्फ 120 रनों का लक्ष्य रखा था। उनके लिए इस लक्ष्य का पीछा करना काफी आसान लग रहा था, लेकिन बांग्लादेश के गेंदबाजों ने कुछ अलग ही प्लान बनाया था, जिसके चलते उन्होंने स्कॉटलैंड को 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 103 रन ही बनाने दिए। इसी के साथ बांग्लादेश ने यह ऐतिहासिक मैच जीत लिया।
स्कॉटलैंड की सारा ब्राइस ने 49 रनों की पारी खेली। ICC Women’s World Cup 2024
स्कॉटलैंड की ओर से सारा ब्राइस ने 49 रनों की पारी खेली, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने ये 49 रन बनाने के लिए 52 गेंदें लीं। उनके अलावा कोई और खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका। बांग्लादेश की ओर से रितु मोनी ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।