रीवा जिले के तराई अंचल में असामाजिक तत्वों द्वारा बजरंगबली की मूर्ति को किया गया खंडित

Bajrangbali statue vandalized by anti-social elements in Rewa

Bajrangbali statue vandalized by anti-social elements in Rewa: रीवा जिले के तराई अंचल में असामाजिक तत्वों द्वारा बजरंगबली की मूर्ति को खंडित किए जाने का मामला सामने आया है। घटना सोहागी थाने के त्यौंथर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कोठरा खुर्द की है। घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उनके द्वारा आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है।

पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर असामाजिक तत्वों की तलाश की जा रही है। वहीं खंडित की गई मूर्ति को स्थानीय सरपंच द्वारा टमस नदी में विसर्जित कर दिया गया है। ग्रामीणों के मुताबिक घटना तीन दिन पुरानी है, लेकिन अब तक असामाजिक तत्वों का कोई सुराग नहीं लगा है। जिससे ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *