Bahubali Epic Teaser: एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली ने देश के साथ-साथ विदेशों में भी सफलता के झंडे गाड़े हुए हैं। बाहुबली ने प्रभास को ग्लोबल स्टार के रूप में एस्टेब्लिश कर दिया था। बाहुबली ने कई सारे रिकॉर्ड्स बनाएं जिन्हें आज तक कई फिल्में तोड़ भी नहीं पाई हैं। वही बाहुबली अब एक नए कलेवर के साथ फिर से थिएटर में लगने जा रही है।पहले ऐसी खबरें आ रही थी, जिनमें बताया जा रहा था कि बाहुबली पार्ट वन और पार्ट 2 दोनों एक साथ थिएटर में रिलीज होगी।

लेकिन हाल ही में इसके मेकर्स ने इसका एक टीजर रिलीज किया। इस टीजर में बताया गया है कि इस फिल्म को बाहुबली 1 और 2 को मिलाकर एक नई फ़िल्म बाहुबली एपिक नाम से रिलीज किया जाएगा। टीजर देखने के बाद दर्शकों का रिस्पांस बहुत ही ज्यादा पॉजिटिव है। निर्माताओं ने यह भी बताया कि उन्होंने फिल्म की अवधि को घटकर लगभग साढे चार से पांच घंटे कर दिया है।
मालूम हो कि बाहुबली पार्ट वन और पार्ट 2 दोनों को मिलकर उनकी अवधि लगभग 6 घंटे के आसपास की थी। बाहुबली एपिक को ग्लोबल लेवल पर रिलीज किया जा रहा है और उसके लिए तैयारी भी वैसे ही की गई है इसलिए बहुत सारे सीन्स कट करके कुछ गाने हटाकर के एक नए कलेवर वाली नई बाहुबली बनाई गई है।
और पढ़ें: बिग बॉस में गौरव खन्ना का छलका दर्द, कहा 9 साल बाद भी पत्नी नहीं चाहती बच्चे
क्या प्रभास को मिलेगी RRR जैसी सफलता, क्या अलग है इस बाहुबली में
बाहुबली ने एस एस राजमौली का नाम ग्लोबल लेवल पर चमका दिया था। यह ऐसी फिल्म थी जिसे बेहद पसंद किया गया था, लेकिन इस फिल्म को वैसी सफलता नहीं मिली थी, जैसी आरआरआर को मिली।अब निर्माता उस कमी को पूरा करना चाहते हैं और ग्लोबल ऑडियंस को बाहुबली पूरी तरह से नए कलेवर में दिखाना चाहते हैं। बाहुबली के इस वर्जन को तैयार करने में राजमौली ने अपनी पूरी जान झोंक दी। फिल्म के टीजर में इसका असर भी साफ-साफ दिखाई देता है और यह बाहुबली अपने आप में पहले से ज्यादा बेहतर दिख रही है।
बाहुबली एपिक में क्या है खास, क्या महंगी होगी टिकट?
बाहुबली एपिक में फिर से कलर ग्रेडिंग का काम हुआ है ,साउंड डिजाइनिंग का बहुत सारा काम फिर से किया गया है और वीएफएक्स को नई जनरेशन के हिसाब से डाला गया है। इसे मुख्य रूप से आईमैक्स के लिए बनाया गया हैबाहुबली एपिक का प्रचार भी इसी तरह से ही किया जा रहा है। जब से बाहुबली का टीजर बाहर आया है तब से ही दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है। फैंस यह जानने के लिए बेहद उतावलें हैं कि थिएटर में जब यह मूवी आएगी तो उसका प्राइस क्या रहेगा?इससे यह बात पता चल रही कि यह फिल्म एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। अब ये देखने वाली बात होगी कि नई बाहुबली एपिक क्या नए रिकॉर्ड बनाती है?