Badlapur Protest: बच्चियों के यौन शोषण पर हंगामा, Railway Track पर उतरे प्रदर्शनकारी

badlapur

Badlapur Protest: 20 अगस्त मंगलवार को महाराष्ट्र के बदलापुर में प्रदर्शनकारियों का विरोध काफी उग्र हो गया है, इस विरोध प्रदर्शन में गुस्साए लोग स्कूल प्रशासन और आरोपियों को लेकर काफी आक्रोशित हैं जिसमें सभी प्रदर्शनकारियों ने बदलापुर को बंद करने का ऐलान किया है। इसी के चलते प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन पर ही प्रदर्शन शुरू कर दिया और सभी रेलवे ट्रैक पर ही उतर गए जिसकी वजह से ट्रैन की आवा-जाही ही रुक गयी।

दरअसल मामला पुणे जिले के बदलापुर का है जिसमें नर्सरी क्लास की बच्चियों के साथ छेड़-छाड के मामले में अभिभावकों संग स्थानीय लोग स्कूल की लापरवाही पर नाराज़गी जताते हुए स्कूल के सामने से रेलवे ट्रैक तक पहुंच गए और देखते ही देखते लोगों की भीड़ बढ़ती ही गयी और प्रदर्शन और उग्र होता गया और जमकर नारेबाजी होने लगी। इस प्रदर्शन के चलते पुलिस प्रशासन की दिक्कते बढ़ने लगी और भीड़ हटाने की कोशिशों में उनपर ही पथराव होने लगा। इसी के साथ प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच ही झड़प हो गयी जिसके कारण अनियंत्रित प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए हवा में फायरिंग की गयी और आसूं गैस के गोले भी छोड़े गए।

नर्सरी क्लास की बच्चियों से छेड़-छाड़ का है मामला ;

मामला बदलापुर के आदर्शन स्कूल का है जहाँ नर्सरी में पढ़ने वाली दो छात्रों जिनकी उम्र महज़ चार साल है उनके साथ सफाईकर्मी ने छेड़-छाड की थी जिसपर प्रदर्शन उग्र हो गया है। आप को बता दें की इस घटना के कारण स्कूल प्रशासन ने प्रिंसिपल को सस्पेंड भी कर दिया है।

POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ ;

बदलापुर में दो बच्चियों के साथ छेड़-छाड के मामले पर आरोपियों पर पोक्सो एक्ट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में एक पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ भी अभिभावकों ने ढीला रवैया अपनाने का आरोप लगाया था जिसके बाद इंपेक्टर का ट्रांसफर क्र दिया गया है।

पुलिस करेगी सख्त कारवाही ;

पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद चार घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने बताया की मामले पर सख्त कारवाही की जाएगी। वहां के डीसीपी ने बताया की अगर प्रदर्शन और उग्र होगा तो जाँच में ही बाधा उत्पन्न होगी। उन्होंने बताया की इस मामले पर किसी तरह की ढिलाई नहीं होगी और दोषियों को सजा मिलकर रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *