Babil Khan Crying News In Hindi: इरफान खान बॉलीवुड में बड़े अभिनेता रहे, जिन्होंने अपने एक्टिंग का लोहा मनवाया। उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए उनके बड़े बेटे बाबिल खान ने भी अभिनय की दुनिया में कदम रखा और काला और लॉगआउट जैसी फिल्मों में अभिनय करके बॉलीवुड में स्थापित होने की कोशिश कर रहे हैं।
लेकिन आज बाबिल खान एक वीडियो से चर्चा में बने हुए हैं जो उनके इंस्टाग्राम एकाउंट से पोस्ट हुआ था, जिसमें वह रोते बॉलीवुड को बकवास कह रहे हैं। वह नाम लेकर कई बॉलीवुड कलाकारों को फेक कह रहे हैं। हालांकि कुछ देर बाद ही उन्होंने वीडियो डिलीट कर दिया। लेकिन चर्चा उठने के बाबिल ने अपना इंस्टाग्राम एकाउंट भी डिलीट कर दिया है।
कई बॉलीवुड कलाकारों की आलोचना
अपने डिलीट किए जा चुके इंस्टाग्राम वीडियो में बाबिल खान फूट-फूट कर रोते दिख रहे हैं। वीडियो में वह फिल्म इंडस्ट्री में खुद को अलग-थलग महसूस करने पर अपनी बात कर रहें हैं। वह कह रहें हैं बॉलीवुड बहुत बकवास है, उन्होंने अर्जुन कपूर, अनन्या पांडे, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुआल और और आदर्श गौरव जैसे बॉलीवुड से जुड़े लोगों का नाम लेते हुए, उन्हें फेक बता रहे हैं और जमकर आलोचना भी कर रहे हैं।
बॉलीवुड को फेक बताया
एक अन्य वायरल वीडियो में बाबिल, बॉलीवुड को फेक बता रहे हैं। वह कह रहे हैं- ” बॉलीवुड सबसे ज्यादा नकली है इंडस्ट्री है, जिसका मैं भी कभी हिस्सा रहा हूँ, ऐसे बहुत कम लोग हैं जो चाहते हैं बॉलीवुड बेहतर हो, मुझे और भी बहुत कुछ दिखाना है, मेरे पास आपके लिए बहुत कुछ है। “
बाबिल ने अचानक डिलीट किया एकाउंट
हालांकि यह वीडियो वायराल होने के बाद, बाबिल खान ने अपना एकाउंट डिलीट कर दिया है। एकाउंट डिलीट होने के बाद उनके फैंस काफी ज्यादा हैरान हैं। उनके इंस्टाग्राम एकाउंट में विजिट करने पर वह अनुपलब्ध बता रहा है।
लोगों ने बाबिल के लिए चिंता जताई
यह वीडियो जारी होने और एकाउंट डिलीट हो जाने के बाद कई लोग बाबिल के मेंटल हेल्थ के लिए फिक्रमंद हो गए हैं। कई लोग उनको जल्द से जल्द मदद किए जाने की बात करए रहे हैं, तो कई लोग शंका जाहिर कर रहे हैं कहिन यह सुसाइड नोट तो नहीं।
आखिर क्यों रो रहें इरफान खान के बेटे बाबिल
लेकिन सवाल उठता है आखिर क्यों रो रहें इरफान खान के बेटे बाबिल, इरफान खान के बेटे बाबिल खान के रोने का प्रमुख कारण शायद यह है कि, उन्हें उस तरह की सफलता शायद अभी तक नहीं मिली है। इसीलिए वह बॉलीवुड इंडस्ट्री और यहाँ के के लोगों को गलत और फेक बता रहे हैं।
बाबिल खान की फिल्में
पिता इरफान खान के निधन के बाद बाबिल खान ने 2022 में फिल्म ‘qala’ से अपने कैरियर की शुरुआत की थी, इस फिल्म में उनके अभिनय को खासा पसंद किया गया था। इसके अलावा हाल ही में उनकी फिल्म लॉगआउट भी zee5 पर 18 अप्रैल को रिलीज हुई थी।