Rewa News: आयुष्मान आरोग्य केंद्र रानीतालाब बंद मिला ताला, CMHO ने पूरे स्टाफ को दिया कारण बताओ नोटिस

Ayushman Health Center Ranitalab closed, found locked

Ayushman Health Center Ranitalab closed found locked : रीवा के नए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यत्नेश त्रिपाठी ने स्वास्थ्य विभाग की जमीनी हकीकत को करीब से परखने के लिए शुक्रवार सुबह आयुष्मान आरोग्य केंद्र रानीतालाब का अचानक निरीक्षण किया। सुबह 10:10 बजे तक केंद्र का ताला खुला नहीं था और कोई भी स्टाफ सदस्य मौजूद नहीं मिला। यह केंद्र मोहल्ले के आम लोगों को आसानी से इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है, जहां निर्धारित समय सुबह 8 बजे से शुरू होता है। लेकिन दो घंटे बीत जाने के बाद भी केंद्र पूरी तरह बंद पाया गया। इस लापरवाही पर सीएमएचओ ने पूरे स्टाफ को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।

इसके बाद डॉ. त्रिपाठी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोही का भी औचक निरीक्षण किया। यहां स्टाफ और चिकित्सक समय पर उपस्थित मिले। उन्होंने उपलब्ध सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली और सख्त निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर नियमित रूप से आमजन को पूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

सीएमएचओ डॉ. यत्नेश त्रिपाठी ने स्पष्ट कहा, “स्वास्थ्य विभाग की वास्तविक स्थिति जानने और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए ऐसे औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेंगे। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” यह घटना नए सीएमएचओ के सख्त और सक्रिय रवैये का संकेत देती है, जो हाल ही में पदभार संभालने के बाद स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और अनुशासन लाने के लिए तेजी से कदम उठा रहे हैं। आम लोगों के लिए सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ समय पर मिले, यह उनकी प्राथमिकता बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *