Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी 2024 को भगवान राम लला का प्राण प्रतिष्ठा होने वाला है. जिसमे प्रधानमंत्री समेत सैकड़ों अधिकारियों की उपस्थिति की उम्मीद लगायी जा रही है. आपको बता दें कि इस समारोह के लिए सभी संप्रदाय से 4 हज़ार से भी अधिक संतो को समारोह में उपस्थित होने का न्योता दिया गया है. अयोध्या में इस प्रतिष्ठापन समारोह से पहले एक वैदिक अनुष्ठान का आयोजन भी किया जाना है जो 16जनवरी से शुरू होगा।
पूर्व मुख्या मंत्री का बयान आया सामने
NC Chief Farooq Abdullah On Ram Mandir: राम लला के प्राणप्रतिष्ठा को लेकर पुरे भारत में अभी उमंग की लहर प्रवाहित हो रही है. सभी भक्त राम धुन में मगन हैं. ऐसे में एक नेता जी का बयान सामने आया है जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. आपको बता दें कि ये नेता जी कोई और नहीं बल्कि जम्मू के नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ Farooq Abdullah हैं. शायद हमारे पाठकों को यह पढ़ पर आश्चर्य हो लेकिन NC प्रमुख Farooq Abdullah ने राम मंदिर बनाने के लिए प्रयास करने करने वालों के लिए बधाई भेजा है.
क्या है पूरा मामला
असल यह पूरा मामला शनिवार का है. जहां अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन पर बोलते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यम मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने यह कहा कि वो मंदिर के लिए प्रयास करने वालोंको बधाई देना चाहतें हैं क्योंकि अयोध्या में अब मंदिर लगभग बन कर तैयार हो चूका है. साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि भगवान राम केवल हिन्दुओं के नहीं वो दुनिया में हर किसी के हैं और ऐसा किताबों में भी लिखा हुआ है.
Also read: Covid-19 Cases in India: क्या नए साल की जश्न में फिर से खलल डालेगा कोरोना? जानिए पूरा मामला
भाईचारा कायम रखने की है जरूरत
अब्दुला ने अपने बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि मैं देश के लोगों से कहना चाहता हूं कि हमारे देश में जो भाईचारा कम हो रहा है, उसे दोबारा शुरू करें। मैं हर किसी से कहना चाहता हूं कि भाईचारा बनाए रखें। भगवान् राम ने भी यही संदेस दिया था.
Visit our ytoutube channel: Shabd Sanchi