Ayodhya: किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी सपा नेता मोईद खां के कांप्लेक्स पर गुरुवार को प्रशासन का बुलडोजर चला तो करोड़ों की लागत से बनी संपत्ति पल भर में ढह गई। मिली जानकारी के अनुसार इस भवन का कुछ हिस्सा तालाब की जमीन पर बना था। राजस्व प्रशासन ने करीब दस दिन पहले नापजोख कर किराएदारों को जगह खाली करने का नोटिस दिया था और ध्वस्तीकरण की चेतावनी दी थी। इसी भवन में संचालित पीएनबी बैंक को न हटाए जाने के कारण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में देरी हो रही थी।
यह है पूरा मामला …
करीब तीन माह पहले सपा नेता मोईद खां और उसके नौकर राजू खां ने किशोरी से दुष्कर्म किया था। इसके बाद मोबाइल पर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए बार-बार दुष्कर्म करते रहे। इसका खुलासा दो माह पहले तब हुआ जब किशोरी पेट दर्द होने पर डॉक्टर के पास गई तो पता चला कि वह गर्भवती है। इसके बाद किशोरी की मां ने पुलिस में शिकायत कर मामला दर्ज करवाया।
Read Also : http://CEAT Cricket Awards : Rohit Sharma, Virat Kohli ने बटोरी सुर्खियां, जीते कई पुरस्कार
इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आए और मोईद खान की संपत्तियों का ब्योरा जुटाना शुरू किया। उन्होंने पाया कि उसने तमाम सरकारी जमीनों पर कब्जा कर उन पर निर्माण करा लिया है। उसी जमीन पर बने भवनों और बेकरी को ध्वस्त करने के लिए नोटिस जारी किए गए और अब बेकरी के बाद मार्केट को भी ध्वस्त किया जाएगा।
मौके पर पीएसी तैनात
एसडीएम सोहावल अशोक कुमार सैनी और सीओ अयोध्या आशुतोष मिश्रा समेत बड़ी संख्या में पीएसी के जवान, पुलिस के जवान और अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जेसीबी आने के बाद कार्यवाही शुरू होगी।