Lifestyle Inflation से बचें, अलग सोच और सही जगह खर्च से बनें अमीर!

Personal Finance: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर अपनी इनकम बढ़ने के साथ ही अपनी खर्च करने की आदतें भी बढ़ा लेते हैं. जैसे महंगे रेस्टोरेंट्स में बार बार जाना, पुराने गैजेट्स होते हुए भी नए गैजेट्स लेना या बड़े घरों की चाहत, ये सब हमें अपनी जीवनशैली को और भी लग्जरी बनाने की ओर ले जाते हैं. हालांकि, अपनी मेहनत के फल का आनंद लेना बिल्कुल सही है लेकिन अगर खर्चों पर ध्यान न दिया जाए, तो हमारी बचत पर असर पड़ सकता है. दरअसल, (Lifestyle Inflation)अमीर बनने के लिए अलग तरह से सोचना और उस तरीके से खर्च करना जरूरी है.

आज आपको इसके लिए ही कुछ आसान से टिप्स बताते हैं, जिनसे आप लाइफस्टाइल इन्फ्लेशन को काबू कर सकते हैं और अपनी फाइनेंशियल सिक्योरिटी को भी मजबूत कर सकते हैं.

एक निश्चित बजट बनाना जरूरी

आपको बता दें कि आपके फाइनेंशियल भविष्य के लिए सबसे जरूरी चीज एक मजबूत बजट है. (Lifestyle Inflation)आप अपनी इनकम और खर्चों का ट्रैक रखें. आप अपने खर्चों को दो हिस्सों में बाँट सकते हैं, जिनमें आवश्यक (जैसे कि किराया, खाना, और बिल) तो वहीं गैर आवश्यक (जैसे बाहर खाना, शॉपिंग और मनोरंजन), एक अच्छा बजट बनाने से आपको खर्चों पर कंट्रोल मिलेगा और आप लाइफस्टाइल इन्फ्लेशन से बच सकेंगे.

खर्च से ज्यादा बचत को दें प्राथमिकता

लाइफस्टाइल इन्फ्लेशन को मात देने का एक बेहतरीन तरीका बताते हैं, जिसमें सबसे पहले आपको खुद को पेमेंट करना है. इसका मतलब यह है कि, खर्च करने से पहले अपनी बचत में पैसे डालें. ताकि आपका परिवार सुरक्षित रहे और आप अपने फाइनेंशियल गोल तक आसानी से पहुंच सकें. बचत करने से न सिर्फ आपका भविष्य सुरक्षित रहेगा, बल्कि आप अब जरूरत से ज्यादा खर्च भी नहीं करेंगे.

Consumerism (उपभोक्तावाद) से बचें

अब आपको ये शब्द बड़े हैवी लग रहे होंगे लेकिन आपको बताएं अगर आपको पैसे बनाना है बचत करना है और पैसे को खर्च भी करना है तब भी आपको इन शब्दों को समझना होगा आपको बताएं जब इनकम बढ़ती है, तो जो चीजें हमारे पास हैं और हमारा काम अच्छे से चल रहा वही सब फिर से खरीदने लगते हैं तो यही उपभोक्तावाद है और यह आपकी पॉकेट में बुरा असर डालता है, अब इसे कैसे खत्म करें इसके लिए आपको खुद से यह सवाल पूछना होगा की – क्या यह सच में जरूरी है या बस एक ख्वाहिश है? एक बार सोच-समझकर फैसला लें और अपनी मौजूदा जीवनशैली से खुश रहने की कोशिश करें. ताकि ज्यादा पैसा बचाया जा सके.

जीवनशैली में करें ये बदलाव

गौरतलब है कि, सादी जीवनशैली सिर्फ एक फैशन नहीं, बल्कि लाइफस्टाइल इन्फ्लेशन को मात देने का एक बेहतरीन तरीका है. इसका मतलब है – सिर्फ वही खरीदें जो सच में जरूरी हो और जो आपको खुशी दे. बेवजह सामान जमा करने से बचें, इससे पैसे भी बचेंगे और घर भी साफ रहेगा. और जो चीजे खरीदें, उनका इस्तेमाल पूरी तरह से करें.

Invest in Experience

ऐसी कई रिसर्च मिल जायेंगी जिनसे पता लगता है कि एक्सपीरियंस में पैसा खर्च करना (जैसे ट्रैवल करना, शौक अपनाना, या कुछ नया सीखना) कई बार ज्यादा सुखद और फायदेमंद होते हैं. एक्सपीरियंस से मिली यादें सालों तक रहती हैं और यह जीवन को खुशहाल बनाती हैं. इसलिए चीजो को खरीदने के साथ ही एक्सपीरियंस पर खर्च करने से आप एक ज्यादा संतुष्ट जीवन जी सकते हैं. हमें अब यह जरूर लग रहा है की हमारे इस आर्टिकल का आप पर बेहद असर होने वाला है.

Also Read More : https://shabdsanchi.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *