Attack On Revenue Team: बताया गया है कि मुकेश सिंह नाम के व्यक्ति ने अपने खेत का सीमांकन कराने के लिए राजस्व विभाग में आवेदन दिया था. उसे शक था कि गांव के कुछ लोगों ने मेढ़ बनाकर उसके खेत का कुछ भाग दबा लिया है. शुक्रवार 26 जुलाई को लगभग 3 बजे पटवारी राजकुमार सिंह आरआई समेत पांच लोगों की टीम खेत की नपाई करने पहुंची। खेत की नपाई के दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने इसका विरोध किया।
Attack on Patwari: भिंड जिले के लहार तहसील के एक गांव में राजस्व की टीम पर महिलाओं ने हमला कर दिया। महिला और पुरुष टीम पर, डंडे, ईंट लेकर लोग टूट पड़े. पत्थर मारकर पटवारी का सिर फोड़ दिया। टीम शुक्रवार 26 जुलाई को खेत का सीमांकन करने पहुंची थी. इसी दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। मामले में लहार थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. तहसीलदार को हटा दिया गया है.
बताया गया है कि मुकेश सिंह नाम के व्यक्ति ने अपने खेत का सीमांकन कराने के लिए राजस्व विभाग में आवेदन दिया था. उसे शक था कि गांव के कुछ लोगों ने मेढ़ बनाकर उसके खेत का कुछ भाग दबा लिया है. शुक्रवार 26 जुलाई को लगभग 3 बजे पटवारी राजकुमार सिंह आरआई समेत पांच लोगों की टीम खेत की नपाई करने पहुंची। खेत की नपाई के दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। टीम ने समझाइश दी की नपाई के बाद अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए समय दिया जाएगा। इसके बाद गांव वाले नहीं माने और गालियां देकर सीमांकन रोकने का दबाव बनाने लगे.
टीम ने जब अभद्रता करने के लिए मना किया, तो महिलाओं और पुरुषों ने लाठी-डंडे लेकर टीम पर हमला कर दिया। इसमें पटवारी राजकुमार सिंह के सिर में चोट आई है. टीम ने लहार थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जा कराया। इसके बाद इस मामले में कलेक्टर ने तहसीलदार की लापरवाही माना है. उन्होंने तहसीलदार उदय जाटव को हटाकर जिला मुख्यालय में अटैच कर दिया। उनकी जगह राजकुमार नागोरिया को लहार में प्रभारी तहसीलदार बनाया गया है. तहसीलदार उदय जाटव पर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं. उनकी कार्यशैली पर लंबे समय से सवाल उठ रहे थे. भिंड से जाने वाली सर्वे टीम द्वारा सीमांकन में सहयोग न दिए जाने की शिकायतें भी सामने आ रही थीं.