रीवा की आतिशी ने विक्रमोत्सव में दी प्रस्तुति, शिव भजनों से मंत्रमुग्ध हुए उज्जैनवासी

Atishi performed at Vikramotsav festival in Ujjain

Atishi performed at Vikramotsav festival in Ujjain: अपने सुमधुर भजनों एवं लोकगीत के लिए देशभर में प्रसिद्ध रीवा की आतिशी तिवारी ने उज्जैन के महाकाल लोक में आयोजित विक्रमोत्सव आदि-अनादि पर्व में भव्य प्रस्तुति दी। आतिशी ने भगवान शिव पर केंद्रित कई भजनों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अपनी प्रस्तुति में प्रसिद्ध गीतों के साथ ही आतिशी ने खुद के भी रचे कई गीत गाये, जिनपर दर्शक थिरकते नजर आये।

 आतिशी ने बताया विक्रमोत्सव जैसे बड़े मंच पर महाकाल लोक में प्रस्तुति करना शिवजी की कृपा के बिना संभव नहीं है और अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। इसी महोत्सव में ठीक एक दिन पहले हंसराज रघुवंशी ने भी अपनी प्रस्तुति दी थीए और ऐसे महोत्सव में विंध्य की आवाज को पहचान मिलना सौभाग्य की बात है। आतिशी के साथ इस प्रस्तुति में संगत कलाकार के रूप में ऑक्टापैड में अमित सोनी, तबला में सृजन शुक्ला, ढोलक में अमन साकेत, गिटार में अमन देव तथा की बोर्ड में कुलदीप राव ने शानदार परफॉर्मेंस दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *