Site icon SHABD SANCHI

आतिशी का BJP पर महापुरुषों की तस्वीरें हटाने का आरोप, भाजपा का पलटवार- झूठ बोल रही!

सीएम ऑफिस में बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरों को लेकर बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी आमने-सामने आ गई हैं

NEW DELHI: दिल्ली सीएम ऑफिस में बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरों को लेकर बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी आमने-सामने आ गई हैं। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने आरोप लगाया, ‘बीजेपी के सत्ता में आते ही सीएम कार्यालय से बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी गईं। इसके कुछ घंटे बाद बीजेपी ने सीएम ऑफिस की तस्वीर जारी की। कहा कि आम आदमी पार्टी झूठ बोल रही है।

यह भी पढ़ें- CAG REPORT: रिपोर्ट के जरिए पूर्व सीएम आतिशी का बीजेपी पर बड़ा आरोप, बोलीं भ्रम फैला रही है भाजपा!

दिल्ली विधानसभा के सत्र के दौरान हंगामा

सीएम ऑफिस में अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें लगी हैं। बस उनकी जगह बदल दी गई। इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा के सत्र के दौरान हंगामा भी किया। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी शहीद भगत सिंह को अपना आदर्श मानती है। अन्ना आंदोलन के दौरान भी शहीद भगत सिंह की तस्वीर को लेकर प्रदर्शन हुए थे। 2022 में जब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने 16 मार्च 2022 को शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में शपथ ली। तभी से दिल्ली और पंजाब के सीएम दफ्तरों में मुख्यमंत्री की कुर्सी के पीछे शहीद भगत सिंह और अंबेडकर की तस्वीरें लगाई जाने लगीं।

DELHI BJP दफ्तर की तस्वीर जारी की

आतिशी ने दोपहर 2:11 बजे आरोप लगाया था। इसके 2 घंटे बाद (शाम 4 बजे) दिल्ली बीजेपी (BJP) ने सीएम रेखा गुप्ता के दफ्तर की नई तस्वीर जारी की। इसमें रेखा गुप्ता की सीट के पीछे की दीवार पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी और महात्मा गांधी की तस्वीरें नजर आ रही हैं। पास की दीवार पर बाबा साहब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हैं।

BJP की मानसिकता सिख और दलित विरोधी- आतिशी

आतिशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी (BJP) की मानसिकता सिख और दलित विरोधी है। उन्होंने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के हर दफ्तर में बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें लगवाई हैं। आतिशी के दावे पर आरपी सिंह ने कहा- तस्वीरें लगाना एक प्रोटोकॉल है, यह प्रशासन तय करता है, मुख्यमंत्री नहीं। प्रोटोकॉल के मुताबिक, तस्वीरें वहां होंगी, चाहे वह बाबा साहब की हों, भगत सिंह की हों या महात्मा गांधी की। कई बार प्रधानमंत्री और महात्मा गांधी की भी तस्वीरें होती हैं।

Exit mobile version