Site icon SHABD SANCHI

CAG REPORT: रिपोर्ट के जरिए पूर्व सीएम आतिशी का बीजेपी पर बड़ा आरोप, बोलीं भ्रम फैला रही है भाजपा!

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को बीजेपी पर ‘भ्रम फैलाने’ का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ही उन्होंने सीएजी रिपोर्ट (CAG REPORT) दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष को भेज दी थी। आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने चुनाव से पहले ही CAG रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में विधानसभा अध्यक्ष को भेज दी थी।

सदन के पहले सत्र में पेश होगी रिपोर्ट

रिपोर्ट वैसे भी पहले सत्र में सदन में पेश होने वाली थी। 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में आई बीजेपी 25 फरवरी को तीन दिवसीय सत्र के दौरान दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट (CAG REPORT) पेश करेगी। उन्होंने आगे कहा, ‘बीजेपी यह गलतफहमी फैला रही है कि रिपोर्ट पेश करने का फैसला उन्होंने लिया है, जो पूरी तरह से गलत है। हमें पूरा भरोसा है कि सीएजी रिपोर्ट में जो कुछ है वह दिल्ली की जनता के सामने आना चाहिए।

CAG REPORT को लेकर आप नेता अलर्ट

आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने आतिशी को दिल्ली विधानसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त करने की घोषणा की है। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि सीएजी रिपोर्ट पेश करना सरकार का सबसे बड़ा एजेंडा है। जैसा कि गुरुवार को कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया था। इससे पहले दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि सीएजी रिपोर्ट में शराब सप्लाई में अनियमितता का जिक्र है।

आतिशी विपक्ष की नेता प्रतिपक्ष

उन्होंने कहा, ‘अब सच्चाई सामने आ जाएगी।’ मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ‘सीएजी रिपोर्ट पिछले तीन साल से रोककर रखी गई थी। जो पार्टी खुद को ईमानदार कहती है वह सबसे भ्रष्ट है। वह सीएजी रिपोर्ट को जनता के सामने नहीं लाना चाहते थे। सियासी घमासान के बीच आम आदमी पार्टी ने आतिशी को विपक्ष का नेता नियुक्त किया है। उधर, बीजेपी 25 फरवरी को विधानसभा में कैग रिपोर्ट पेश करने की तैयारी में है। देखना दिलचस्प होगा कि इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद दिल्ली की राजनीति में क्या उथल-पुथल मचती है।

Exit mobile version