India vs Pakistan Final Match : आज पाकिस्तान से फाइनल जीतेगा भारत, संजय राउत बोले- ऑपरेशन सिंदूर भूल गए?

Asia Cup 2025, India vs Pakistan Final Match : दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेला जा रहा एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच जारी है। यह मैच सोनी स्पोर्ट्स पर लाइव टेलीकास्ट हो रहा है, जबकि स्ट्रीमिंग के लिए सोनी लिव पर देख सकते हैं। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तान बैटिंग कर रही है। वहीं इस बीच उद्धव शिवसेना गुट के नेता संजय राउत ने मैच को लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने पाकिस्तान के साथ भारत के फाइनल मैच कराने पर नाराजगी जताई है।

पाकिस्तान नहीं किया टीम में बदलाव 

पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की, साहिबजादा फरहान ने धमाकेदार अर्धशतक जड़ा। पहले 10 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट पर 87 रन था, लेकिन इसके बाद मैच का रुख बदल गया। सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए हैं। हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह की जगह रिंकू सिंह, शिवम दुबे और जसप्रीत बुमराह को मौका मिला। पाकिस्तान ने कोई बदलाव नहीं किया। सूर्यकुमार यादव ने बताया कि हार्दिक अनफिट होने के कारण इस मैच में नहीं खेले।

संजय राउत ने फाइनल मैच पर जताई आपत्ति 

इस मैच के साथ ही राजनीतिक माहौल भी गर्माता जा रहा है। शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने एक विवादित बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा, “जिस बेहरमी से 26 महिलाओं का सिंदूर मिटाया गया था, उसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। फिर भी, हम उसी देश के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं। यह सवाल है कि ऐसे में राष्ट्रवाद कहाँ गया?”

संजय राउत ने ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र 

संजय राउत ने इस पर तंज कसते हुए कहा, “चाहे हमारे जवानों की बॉर्डर पर खून नदियों की तरह बह रहा हो, लेकिन हम क्रिकेट खेलेंगे और उससे पैसा कमाएंगे।” उन्होंने आगे कहा, “यह कोई बड़ा मैच नहीं है। ऐसे माहौल में भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच खेलना बहुत ही घटिया बात है। खेल, खेल है; राजनीति, राजनीति है; और धर्म, धर्म है। ये सब अलग-अलग बातें हैं, लेकिन इन सभी को पाकिस्तान के साथ क्यों जोड़ा जाता है?”

संजय राउत ने यह भी कहा, “पाकिस्तान के साथ हिंदुस्तान के रिश्ते सुधरे भी हैं, बिगड़े भी हैं। लेकिन जब आतंकवाद की बात आती है, तो मैं कहता हूं कि भारत के लोग पाकिस्तान से कोई भी रिश्ता रखने की इच्छा नहीं रखते हैं।”

भारत-पाकिस्तान की टीमें

भारत की प्लेइंग 11:

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

पाकिस्तान की प्लेइंग 11:

साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

यह भी पढ़े : Vijay Rally Stampede : विजय की रैली में पुलिस की लाठियों से मची भगदड़, कोर्ट पहुंची TVK, कहा- बड़ी साजिश!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *