Arvind Kejriwal wife : सुनीता केजरीवाल का आरोप – ED ने NDA सांसद से जबरन बदलवाया बयान

Arvind Kejriwal wife : शराब घोटाले में जेल में बंद दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने नया खुलासा किया है। वीडियो के माध्यम से सुनीता केजरीवाल ने ED और CBI की जाँच प्रणाली पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए ED ने एनडीए सांसद मगुंटा श्रीनिवासु रेड्डी (Magunta Srinivasu Reddy) से जबरन बयान बदलवाया। उन्होंने कहा कि ऐसे तो कोई पढ़ा-लिखा ईमानदार व्यक्ति राजनीति में नहीं आएगा।

सुनीता केजरीवाल ने ED पर लगाया आरोप

शनिवार को दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल की पत्नी (Arvind Kejriwal wife) सुनीता केजरीवाल ने उनकी गिरफ्तारी को लेकर कई सवाल खड़े किए। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर जाँच एजेंसियों पर षड़यंत रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जाँच एजेंसी ED ने एनडीए सांसद के बदले हुए बयान को आधार बना कर अरविन्द केजरीवाल को गिरफ्तार किया।

सुनीता केजरीवाल ने कहा, “क्या आपको पता है कि केजरीवाल जी को क्यों गिरफ्तार किया गया है? केजरीवाल जी को एनडीए के एक सांसद के बयान पर गिरफ्तार किया गया है। उनका नाम है मगुंटा श्रीनिवासु रेड्डी यानि एमएसआर। एमएसआर आंध्र प्रदेश से एनडीए के सांसद हैं।”

मनमुताबिक बयान के लिए ED ने डाला दबाव

सुनीता केजरीवाल (Arvind Kejriwal wife) ने आगे बताया कि एनडीए सांसद मगुंटा श्रीनिवासु रेड्डी (MSR) ने ED को पहले बयान में बताया था कि शराब को लेकर कोई बात नहीं हुई थी। इसके बाद ईडी ने उन्हें बार-बार बयान के लिए बुलाया और रेड्डी ने हर बार वही बयान दौहराया था। मगर ईडी को उनसे कुछ और बुलावाना था इसलिए ईडी ने उनके बेटे राघव मगुंटा को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद सांसद मगुंटा श्रीनिवासु रेड्डी ने ईडी के मनमुताबिक बयान दे दिया। फिर उनके बदले हुए बयान को दर्ज कर अरविन्द केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया।

मगुंटा श्रीनिवासु रेड्डी का पहला बयान (Arvind Kejriwal wife)

सुनीता केजरीवाल (Arvind Kejriwal wife) ने बताया कि जब ईडी ने मगुंटा श्रीनिवासु रेड्डी (Magunta Srinivasu Reddy) के ठिकानों पर रेड की थी, तब उनसे पूछा था कि वो अरविन्द केजरीवाल से कब मिले थे? अपने पहले बयान में मगुंटा श्रीनिवासु रेड्डी ने कहा था, “16 मार्च 2021 को मैं केजरीवाल जी से दिल्ली सचिवालय में उनके दफ्तर में मिला था। मैं दिल्ली में फैमिली चेरिटेबल ट्रस्ट खोलना चाहता था, इसके लिए सीएम से जमाीन के लिए बात करने गया था। केजरीवाल जी ने कहा कि जमीन एलजी के पास है। आप आवेदन दे दो। मैं देखता हूं।”

मगुंटा श्रीनिवासु रेड्डी का आखिरी बयान

सुनीता केजरीवाल (Arvind Kejriwal wife) ने बताया कि 17 जुलाई 2023 को अपने आखिरी बयान में रेड्डी ने कहा था, ” 16 मार्च 2021 को मैं केजरीवाल जी से मिला था। उनसे मेरी 4-5 मिनट तक मुलाकात हुई थी। ममैं जैसी ही कमेरे में घुसा अरविन्द केजरीवाल जी ने मुझसे दिल्ली में आप शराब का काम शुरू करने के लिए कहा। इसके बदले उन्होंने आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपये देने के लिए कहा।”

Also Read : आप नेता Sanjay Singh को अरविंद केजरीवाल ने दी नई जिम्मेदारी, AAP में बढ़ा कद

आखिरी बयान में क्यों पलट गए रेड्डी? (Arvind Kejriwal wife)

सुनीता केजरीवाल ने बताया कि जब रेड्डी ईडी को बार-बार एक ही जवाब दे रहे थे तब ईडी ने उनके बेटे राघव मगुंटा को गिरफ्तार कर लिया था। बेटे की गिरफ्तारी के बाद फिर से ईडी ने रेड्डी को बयान के लिए बुलाया और उन्होंने वो अपने पहले वाले बयान पर ही कायम रहें। ईडी ने उनके बेटे राघव की जमानत भी नहीं होने दी। जिससे राघव की पत्नी ने दुखी होकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस हादसे के बाद मगुंटा श्रीनिवासु रेड्डी टूट गए और न चाहते हुए बयान बदल दिया। रेड्डी के झूठे बयान पर अरविन्द केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया।

बयान बदलते ही बेटे को मिली जमानत

अरविन्द केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Arvind Kejriwal wife) ने बताया कि जब रेड्डी ने सच बयान दिया तो उनके बेटे और परिवार को 5 महीने तक प्रताड़ित किया गया। जैसे ही रेड्डी ने बयान बदल दिया तो उनके बेटे राघव को तुरंत जमानत मिल गई। इससे यह साफ होता है कि एमएसआर के झूठे बयान पर केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है।

सुनीता ने मोदी पर लगाया आरोप (Arvind Kejriwal wife)

मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए सुनीता केजरीवाल ने जाँच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने ईडी और सीबीआई के जरिये पूरे षड़यंत्र के साथ अरविन्द केजरीवाल को फंसाया है। राजनीतिक षड़यंत के तहत एक पढ़े-लिखे ईमानदार मुख्यमंत्री को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने सवाल किया कि क्या मोदी ने सही किया है? अगर ऐसे ही ईमानदार लोग जेल भेजे जाएंगे तो पढ़े-लिखे युवा राजनीति में नहीं आयेंगे।

Also Read : NEET UG paper : मोदी सरकार ने कहा – ‘नहीं लीक हुआ पेपर’, तो खरगे ने कहा – ‘शिक्षा माफिया’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *