दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश के सतना जिले में जनता को संबोधित करते हुए 10 गारंटियां दी. उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को ईशारों में धोखेबाज तक कह दिया
Arvind Kejriwal In Satna MP: दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल 20 अगस्त को एमपी के सतना पहुंचे, उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी थे. इस दौरान सतना की जनता को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान को धोखेबाज तक कह दिया। इसी के साथ उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर एमपी की जनता से 10 वादे भी किए.
सतना में क्या बोले अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने सतना की जनता के सामने मंच पर आकर कहा- मुझे पता चला है कि मध्य प्रदेश में एक मामा है! उसने अपने भांजे-भांजियों को धोखा दिया है. उस पर भरोसा मत करना, अब तुम्हारा चाचा आ गया है. अपने चाचा पर भरोसा दिखाओ। मैं स्कूल, कॉलेज और अस्पताल बनवाऊंगा और मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए नौकरियां दूंगा।
उन्होंने कहा- हर पार्टी एक दूसरे को गाली देती है. लेकिन उससे काम नहीं चलता। हम देश बनाने के लिए आए हैं, पैसे कमाने के लिए नहीं। इस दौरान केजरीवाल ने एमपी की जनता को 10 गारंटियां भी दीं.
एमपी चुनाव को लेकर केजरीवाल की 10 गारंटियां
बिजली फ्री: केजरीवाल ने कहा- एमपी में बिजली फ्री कर देंगे, नवंबर तक के सारे पुराने बिल माफ़ कर देंगे। पंजाब में 16 मार्च को हमारी सरकार बनी, हमने दिसंबर तक के बिल माफ़ कर दिए.
टीचरों को स्थाई नौकरी: केजरीवाल ने कहा- जैसी शिक्षा मैं अपने बच्चों को देता हूं, वैसी ही आपके बच्चों को भी मिलेगी। मैंने दिल्ली में सरकारी स्कूलों ऐसा बना दिया कि 4 लाख लोगों ने प्राइवेट स्कूल से अपने बच्चों के नाम कटवा दिए. हम यहां कच्चे टीचरों को पक्का करेंगे। शिक्षक सिर्फ शिक्षा देने का काम करेंगे।
जांच-इलाज-दवा सब फ्री: दिल्ली में हेल्थ चेकअप, इलाज और दवा फ्री है, मोहल्ले क्लिनिक खुल गए हैं. हम एमपी में भी यही करेंगे। हर मध्य प्रदेश वासी का सारा इलाज फ्री में होगा। अपोलो, फोर्टिस, मैक्स से भी शानदार अस्पताल बनवाएंगे।
बेरोजगारों को 3 हजार रुपए देंगे: केजरीवाल ने कहा- हम रोजगार की गारंटी देंगे। दिल्ली में दो लाख सरकारी नौकरियां दी हैं, हमारी नियत साफ़ है. मध्य प्रदेश में भी हर बेरोजगार को रोजगार देंगे। जबतक रोजगार नहीं मिलेगा, तबतक हर महीना 3 हजार रुपए देंगे।
भ्रष्टाचार बंद करेंगे: केजरीवाल ने कहा- एमपी में बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं होता है. हम यहां भी भ्रष्टाचार बंद कर देंगे। पंजाब में हमने बड़े-बड़े पुराने मंत्रियों को जेल भेज दिया है.
सरकार लोगों के घर: केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में हमने “सरकार लोगों के घर’ टोल फ्री नंबर शुरू किया है. वहां सरकार, लोगों के घरों में काम करने आती है. मध्य प्रदेश में भी यही सिस्टम लागू होगा।
बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा: बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने की योजना दिल्ली में है. हम उन्हें 12 जगह ले जाते हैं. अभी तक 73 हजार बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई है. एमपी में भी कराएंगे
शहीदों को एक करोड़ की सम्मान निधि: केजरीवाल ने कहा- एमपी के पुलिस वाले ड्यूटी में शहीद होते हैं, सैनिक शहीद होते हैं तो उन्हें एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी।
ठेका कर्मचारी परमानेंट होंगे: केजरीवाल ने कहा- रोज बहुत कर्मचारी ठेके में काम करते हैं, रोज डंडे खाते हैं. आंदोलन करते हैं. उन्हें पक्का करेंगे।
आखिरी गारंटी अगली बार बताएंगे: केजरीवाल ने कहा- मेरी 10वीं और आखिरी गारंटी किसान और आदिवासियों के लिए है. लेकिन उसे मैं अभी घोषित नहीं करूंगा। उसपर काम चल रहा है, अगली बार एलान करेंगे।
अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटियां गिनाने के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सतना की जनता को संबोधित करते हुए कहा- हमारी गारंटी की किताब दूसरी पार्टियों की तरह कोई मेनिफेस्टो नहीं है, यह केजरीवाल की गारंटी है. जिस गंगा मैया की धारा उल्टी चल नहीं सकती, उसी तरह केजरीवाल की गारंटी फेल नहीं हो सकती।