Arshad Warsi Net Worth Lifestyle: बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिन्हें उनकी मेहनत और ज़ज़्बे की वजह से जाना जाता है। ऐसा ही एक नाम है अरशद वारसी। जी हां, अरशद वारसी अपनी मेहनत और जज्बे की वजह से असंभव को भी संभव कर पाए हैं। अरशद वारसी उन चमकते हुए चेहरों में से एक है जिन्हें घर-घर में जाना जाता है। भारतीय सिनेमा जगत में अरशद वारसी का ‘सर्किट’ कैरक्टर इतिहास के पन्नों में हमेशा अमर रहेगा। हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी सफलता के पीछे कितने सारे संघर्ष और असफलताएं छुपी हैं।

अरशद वारसी ने बाल कलाकार से लेकर बैकस्टेज डांसर, कोरियोग्राफर से लेकर सुपरहिट कॉमेडियन बनने तक के सफर में अपने जुनून का उदाहरण पेश किया है। उन्होंने काफी कम उम्र में ही अपने माता-पिता को खो दिया और आर्थिक तंगी के चलते पढ़ाई भी बीच में छोड़ दी। पढ़ाई छोड़ने के बाद परिवार को चलाने के लिए उन्होंने फोटोग्राफर के असिस्टेंट के रूप में काम किया और बाद में सेल्समैन बने। हालांकि डांस का शौक था तो वह डांसर के रूप में पहचान बना पाए और खुद का डांस ग्रुप बनाया।
असफलता के बाद कॉमेडी किंग के रूप में की वापसी
बात करें अरशद वारसी के बॉलीवुड ब्रेक की तो उन्हें ‘तेरे मेरे सपने’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला। हालांकि यह फिल्म एक्टिंग के नजरिए से काफी शानदार थी परंतु अरशद वारसी को उनकी पहचान नहीं मिल पाई और काफी लंबे समय तक वह इंडस्ट्री से गायब रहे। फिर आया वह मोड जिसने उनके जीवन को बदल दिया, राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘मुन्ना भाई MBBS’ का ‘सर्किट’ का किरदार जो भारतीय सिनेमा में सबसे यादगार पात्रों में से एक है। अपनी कॉमिक टाइमिंग की वजह से अरशद वारसी को एक के बाद एक मूवीज़ मिलती गई। ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘गोलमाल’, ‘इश्किया’ जॉली LLB जैसी फिल्मों ने उनके करियर को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया।
और पढ़ें: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की सुपरहिट फिल्म दिसंबर में जाएगी OTT पर
अरशद वारसी नेट वर्थ और लाइफस्टाइल
वर्तमान में अरशद वारसी की अनुमानित नेट वर्थ 250 करोड रुपए बताई जा रही है। उनकी कमाई के स्रोत फिल्में, ब्रांड एंडोर्समेंट और टीवी शोज़ हैं। बिग बॉस सीजन के पहले होस्ट के रूप में भी उन्होंने काम किया है। इसके अलावा उनका अपना प्रोडक्शन हाउस भी है जो वह अपनी पत्नी मारिया गोरेटी के साथ चला रहे हैं। पति-पत्नी मिलकर डांस के कई प्रोजेक्ट भी करते हैं। मुंबई में उनका एक आलीशान घर है और वह लग्जरी कारों के भी शौकीन है।
अपने शानदार अभिनय के लिए अरशद वारसी को कई अवार्ड भी मिले हैं। 2004 में मुन्ना भाई एमबीबीएस के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड मिला। 2007 में उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर फिल्म फेयर नॉमिनेशन में जगह मिली। 2011 में बेस्ट परफॉर्मेंस कॉमिक रोल इश्किया के लिए भी वह नॉमिनेट किए गए। 2013 में उन्हें जॉली LLB के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स के लिए भी नामांकित किया गया और 2020 में OTT सीरीज़ असुर में भी उनकी भूमिका के लिए उन्हें वेब सीरीज बेस्ट एक्टर का नामांकन मिला।
