रीवा। प्रत्येक वर्षों की भाँति इस वर्ष भी रक्षा बंधन पर्व पर केन्द्रीय जेल रीवा एवं रीवा सर्किल के अंतर्गत आने वाली जेलों में परिरुद्ध बंदियों को उनकी बहनों द्वारा राखी बांधने की विशेष व्यवस्था की गई है। जेल अधीक्षक केन्द्रीय जेल द्वारा बताया गया कि भाई-बहन के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए मुलाकात पंजीयन सुबह 07.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगा । बहनों को फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। मुलाकात के लिए पृथक-पृथक काउन्टर बनाये गये हैं। मुलाकात काउन्टर में नाम लिखवाने के बाद बहनों को टोकन प्राप्त करना अनिवार्य होगा। 05 वर्ष तक की आयु के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा।
अक्षत, हल्दी, तिलक, थाली की रहेगी व्यवस्था
अधीक्षक सतीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि अक्षत, हल्दी, तिलक, थाली की व्यवस्था जेल प्रशासन द्वारा की जावेगी। बंदी भाईयों के लिये बहनें जेल कैन्टीन के माध्यम से रक्षाबंधन किट निर्धारित शुल्क जमा कर प्राप्त कर सकती हैं। रक्षाबंधन किट में मिठाई, सोहन पापड़ी, राखी, हल्दी, चावल, तिलक, रूमाल आदि रहेगा। बहनों को जेल के अन्दर 200 ग्राम मिठाई, फल एवं रक्षासूत्र, जेल रक्षाबंधन किट ले जाने की पात्रता होगी। विशेष मुलाकात में झोला, वैग, पर्स, नगद राशि, मोबाइल, चार्जर, इयरफोन, इलेक्ट्रानिक डिवाईस, नशीली वस्तुएँ ज्वलनशील पदार्थ, रस्सी, धारदार वस्तु, विस्फोटक समाग्री, शस्त्र, औजार अन्य प्रतिबंधित सामग्री पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। बंदियों से उनकी बहनों की मुलाकात विशेष सुरक्षा प्रबंध के दायरे में होगी। जेल प्रशासन द्वारा बनाये गये नियमों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा । नियमों का पालन नहीं करने पर संबंधित की मुलाकात नहीं कराई जाएगी।