जम्मू-कश्मीर की घाटी में सेना का त्राशी-1 ऑपरेशन जारी, आंतकियों से मुठभेड़ में 8 जवान घायल

किश्तवाड़। जम्मू-कश्मीर के सोनर में सेना का त्राशी-1 ऑपरेशन जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना तथा सीआरपीएफ सर्चिंग में जुटी हुई है। अधिकारियों के मुताबिक क्षेत्र में आतंकियों की तलाश करने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इलाके पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। स्निफर डॉग्स की भी मदद ली गई है। जिससे क्षेत्र में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे आंतकियों को भारतीय सेना उन्हे पकड़ कर एक्शन ले सकें।

आंतकियों से मुठभेड़ में सेना के 8 जवान घायल

दरअसल जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों से सेना की मुठभेड़ हो गई थी। जिसमें सेना के 8 जवान घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक 3 जवानों को एयरलिफ्ट करके इलाज के लिए उधमपुर आर्मी बेस अस्पताल ले जाया गया है। क्षेत्र में आंतकियों की गतिविधि को मद्रदेनजर रखते हुए आर्मी हाई अलर्ट पर है।

किश्तवाड़ा के उपरी इलाके में हुआ था हमला

दरअसल किश्तवाड़ के ऊपरी जंगली इलाके में आतंकियों को जवानों ने घेर लिया था। जिस पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिए। इस हमले में सेना के 8 जवान घायल हो गए। यहां सेना की व्हाइट नाइट कोर का आतंकियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन त्राशी-1’ जारी है। इसी दौरान आतंकियों से जवानों की मुठभेड़ हुई।

जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हो सकते हैं आंतकी

सेना के अधिकारियों का मानना है कि ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हो सकते हैं। अधिकारियों के मुताबिक आतंकियों की तलाश लगातार जारी है। जिसे घाटी में छिपे आंतकियों को सबक सिखाया जा सकें। सेना के जवानों के साथ ही अन्य सुरक्षा बल यहां पुरी तरह से मुस्तैद है और वे सर्च ऑपरेशन चला रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *