एमपी वेदर। मध्यप्रदेश में बारिश को लेकर 3 दिनों का अलर्ट जारी किया गया है तो वही गुना, शिवपुरी, श्योपुर समेत कई क्षेत्रों बारिश और बाढ़ का रौद्र रूप देखा जा रहा है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत गुना में जबरदस्त बारिश के चलते यहा का कलोरा बांध की वेस्ट बीयर 15 फीट तक टूट गई है। पूरा डैम टूटने की आशंका है। इससे आसपास के गांवों में खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सेना एवं एनडीआरएफ की टीम को बुलाया है।
एमपी से दिल्ली, जयपुर का आवागमन प्रभावित
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिला अंतर्गत माधोपुर से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे-552 पर रणथंभोर नेशनल पार्क क्षेत्र में पुलिया टूट जाने के कारण यहां का आवागमन बंद हो गया। श्योपुर से जयपुर, दिल्ली, टोंक, दोसा की ओर से जाने वाला ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। शिवपुरी में कोलारस के पचावली गांव में बस में सवार होकर स्कूल से घर लौट रहे 30 बच्चे बाढ़ में फंस गए और उन्हे सुरक्षित स्थान पर रोका गया है। बाढ़ से राहत मिलने के बाद प्रशासन बच्चों को घर सुरक्षित पहुचाएगा, बाढ़ में फसे बच्चे एवं उनके परिजन बाढ़ के थमने का इंतजार कर रहे है।
बारिश के ऐसे बने हुए आसार
मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में दो ट्रफ गुजर रही है, तो प्रदेश में कंम दबाब का क्षेत्र बना हुआ है। जिसके असर से एमपी के कई क्षेत्रों में जबरदस्त बारिश हो रही है तो वही प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में अतिवर्षा का अलर्ट जारी किया गया। लोगो को सावधान किया जा रहा है कि वे नदी-नाला से लगे क्षेत्रों में जाने से बचें तथा बारिश के दौरान पूरी तरह से अलर्ट रहे। मौसम विभाग ने इन 6 जिले में अति भारी बारिश होने के संकेत दिए है। जिनमें नीमच, मंदसौर, श्योपुर, गुना, आगर-मालवा और राजगढ़ में अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने होमगार्ड मुख्यालय में अधिकारियों से चर्चा की। अति भारी बारिश वाले जिलों के कलेक्टरों से जानकारी ली और प्रभावितों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि बाढ़ में फंसे लोगो को एयरलिफ्ट करने के लिए हेलीकाप्टर की व्यवस्था भी बनाई गई है।