Vikrant Massey को खुद से बेहतर मानते हैं Arjun Kapoor, खुद को लेकर जताया ये अफसोस

Arjun Kapoor praised Vikrant Massey

Arjun Kapoor praised Vikrant Massey: साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ-साथ विक्रांत मैसी के किरदार ने भी लोगों का खूब ध्यान खींचा था. इस फिल्म में लोगों ने श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की एक्टिंग को भी खूब पसंद किया था. हालांकि इस फिल्म की रिलीज के करीब 7 साल बाद अर्जुन कपूर ने अपने और विक्रांत मैसी के काम के बारे में खुलकर बात की और बताया कि कैसे विक्रांत ने इस फिल्म में अर्जुन से बेहतर काम किया है. जी हाँ आपने सही सुना, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की एक्टिंग की तारीफ करते नजर आए और उन्होंने अपनी एक्टिंग के बारे में भी बात की.

दुर्भाग्य से अर्जुन कपूर को करनी पड़ी डबिंग

एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने साल 2017 में आई फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ पर काम करने के अपने अनुभव के बारे में खुलकर बात की और इस फिल्म की रिलीज के 7 साल बाद उन्होंने अफसोस भी जताया है. इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने कहा, ‘काश उन्हें ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ के लिए डबिंग नहीं करनी पड़ती. अर्जुन को लगता है कि ‘उन्होंने सेट पर अच्छा काम किया लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें डबिंग करनी पड़ी और उन्हें डबिंग का बहुत शौक नहीं है क्योंकि डबिंग से सीन की वास्तविकता कम हो जाती है’. इतना ही नहीं, अर्जुन (Arjun Kapoor) ने अपने इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि, ‘वह यह नहीं कह रहे हैं कि इस फिल्म में उनकी एक्टिंग खराब थी, लेकिन एक आलोचक के तौर पर जब वह पीछे मुड़कर देखते हैं, तो उन्हें लगता है कि काश उन्होंने अपनी आवाज वैसी ही रखी होती.’

विक्रांत मैसी हैं एक बेहतरीन एक्टर

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने यह भी बताया कि, ‘जिस तरह विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) डबिंग में बहुत अच्छे हैं, उसी तरह वह फिल्म में भी बहुत अच्छे एक्टर हैं.’ अर्जुन कहते हैं कि, ‘सेट पर उन्होंने जो डबिंग की, उसमें वह अपनी बोली को ठीक से नहीं पकड़ पाए, हालांकि वह इन सब चीजों को पीछे मुड़कर देखते हैं और इससे सीखते भी हैं.’ बता दें, साल 2017 में मोहित सूरी द्वारा निर्देशित रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) एक छोटे शहर के लड़के माधव झा की भूमिका में नजर आए थे और श्रद्धा कपूर रिया सोमानी की भूमिका में नजर आई थीं. इसके अलावा फिल्म में विक्रांत मैसी माधव झा के दोस्त की भूमिका में नजर आए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *