AR Rahman Birthday: एआर रहमान ने खुलासा किया था कि धर्म बदलने से पहले एक हिंदू ज्योतिषी ने उन्हें मुस्लिम नाम रखने का सुझाव दिया था.
ए आर रहमान जन्मदिन
AR Rahman Birthday: ऑस्कर विजेता और बॉलीवुड सिंगर एआर रहमान का आज 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने भारत में म्यूजिक को अलग मुकाम दिया है. ए आर रहमान ने अपने म्यूजिक से दुनियाभर में परचम लहराया। उनके गाने पूरी दुनिया में सुने जाते हैं. ऐसे में आज एआर रहमाने के जन्मदिन पर हम आपके उनके जीवन से जुड़े एक ख़ास पहलू के बारे में बताएंगे। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बात
पिता से जाना संगीत के प्रति लगाव
एआर रहमान के घर पर उनके पिता आरके शेखर म्यूजिक बजाया करते थे, वो एक मलयालम फिल्मों के फेमस म्यूजिक अरेंजर थे, लेकिन एआर रहमान जब 9 साल के थे तो उनके पिता का साया उनके ऊपर से उठ गया. इसके बाद रहमान की जिंदगी ने नया मोड़ ले लिया और उनका संघर्ष शुरु हो गया.
कभी हिंदू हुआ करते थे ए आर रहमान
रहमान के पिता के देहांत का सदमा पूरे परिवार को कमजोर कर दिया। रहमान भी इससे जूझ रहे थे. एआर रहमान की बायोग्राफी ‘नोट्स ऑफ एक ड्रीम’ यदि आपने पढ़ी होगी तो उसमें पता चलता है कि वे पहले एक हिंदू हुआ करते थे. रहमान का जन्म एक हिन्दू परिवार में हुआ था. उनका असली नाम दिलीप कुमार है. लेकिन 23 साल की उम्र में उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम धर्म अपना लिया था. उनके लिए इस्लाम का मतलब साधारण तरीके से जीवन जीना है. वर्ष 2000 में एक टॉक शो में बातचीत के दौरान उन्होंने ने बताया कि किस वजह से उन्होंने इस्लाम अपनाया.
क्या वजह है रहमान के धर्म परिवर्तन की?
रहमान ने बताया था कि एक सूफी थे जो उनके कैंसर पीड़ित पिता का आखिरी दिनों में इलाज कर रहे थे. जब एआर रहमान कुछ सालों बाद अपने परिवार के साथ एक बार फिर सूफी से फिर मिले, तो उनकी बातों से एआर रहमान ऐसे प्रभावित हुए कि उन्होंने दूसरा धर्म अपनाने का निर्णय लिया. रहमान ने इसके बारे में बात करते हुए कहा कि एक सूफी थे जो पिता के अंतिम दिनों में उनका इलाज कर रहे थे. जब हम कुछ सालों बाद उनसे मिले तो हमने एक और आध्यात्मिक मार्ग अपनाया, जिसमें हमें बहुत शांति मिली।
क्या है एआर रहमान का असली नाम?
एआर रहमान का हिंदू नाम दिलीप कुमार था. लेकिन उन्हें अपना यह नाम पसंद नहीं था. उनका कहना था कि उनका नाम उनकी इमेज से मैच नहीं कर रहा उन्होंने खुलासा किया था कि धर्म परिवर्तन से पहले एक हिंदू ज्योतिषी ने उन्हें मुस्लिम नाम का सुझाव दिया था. एआर रहमान ने बताया कि उनकी मां बहन के लिए कुंडली लेकर एक ज्योतिषी के पास पहुंचीं. एआर रहमान भी उस समय अपना नाम बदलना चाह रहे थे. जब ज्योतिषी से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने अब्दुल रहमान और अब्दुल रहीम दो नाम सुझाए. उन्हें रहमान नाम तुरंत पसंद आ गया.