Site icon SHABD SANCHI

Indian railway: टेक्निकल खामियों से रेलवे की ई-टिकट वेबसाइट हुई बंद; जानिए कहां से बुक करें टिकट

indian railway

indian railway

Indian railway: त्योहारों में लाखों लोग सफर के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करते हुए नज़र आते है। ट्रैन में लोगों की कसा-कसी और रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़ त्योहार के प्रारंभ में और अंत मे और भी ज्यादा देखने को मिलती है। ऐसे में रेलवे स्टेशन से ट्रेन का टिकट कटाना एक नामुमकिन सा टास्क बन जाता है। घंटो लाइन में लगने के बजाय कुछ ऐसे भी तरीके हैं जिनसे हम घर बैठे-बैठे ही ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं। आइए जानते हैं घर बैठे कैसे करे ट्रैन की टिकट बुक

ट्रेन टिकट बुकिंग की सार्वजनिक प्रक्रिया तो सभी को पता ही होगी। रेलवे स्टेशन तक जाना, लंबी-चौड़ी लाइनों में लगना और फिर समय आने पर अपने गंतव्य स्थल तक का टिकट प्राप्त करना पर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो समय के साथ मॉडर्न हो चुके हैं और साथ ही साथ आधुनिक भी। ये लोग इन लंबी लाइनों में लगने के बजाय ऑनलाइन टिकट बुकिंग को ज्यादा प्रेफरेंस देते हैं। ऐसे में रेलवे की ई-टिकट बुकिंग वेबसाइट के बंद होने के बाद इन लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पर परेशानी की बात नही है मार्किट में कुछ ऐसे भी एप्स(Applications) हैं जिनकी मदद से आप आप आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं।

ट्रेनमैन

ट्रेनमैन आईआरसीटीसी का एक ऑथराइस्ड पार्टनर है। जिसकी मदद से किसी भी क्लास अथवा किसी भी स्थान के लिए टिकट बुक किया जा सकता है। यह प्ले स्टोर की माध्यम से मोबाइल पर डाउनलोड होता है। इस एप के माध्यम से आप ना सिर्फ ट्रेन का टिकट बुक कर पाएंगे बल्कि ट्रेन का रियल टाइम स्टेटस भी चेक कर पाएंगे।

Also read:रीवा में आया नौसेना का फाइटर जेट ‘Sea Harrier’, इसमें White Tiger क्यों बना है?

अडानी वन

अडानी वन एक ऐसा एप है जो ना सिर्फ ऑनलाइन टिकट बुकिंग में आपकी मदद करता है बल्कि शॉपिंग में भी सहायक सिद्ध होता है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग के बाद यह एप आपको कुछ रीडीम पॉइंट्स भी देता है। आप इस एप को भी प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Exit mobile version