iPhone चलाने वालों के लिए बड़ा तोहफा! Apple लेकर आया नया ऐप

Apple Passwords App

Apple Passwords App: क्या आप भी ऐपल के डिवाइसेस का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां! तो आपके लिए iOS कई धमाकेदार फीचर्स लाने वाला है। बहुत जल्द ऐपल यूजर्स को iOS में एक से बढ़कर एक धमाकेदार AI फीचर्स मिल सकते हैं। खबरों की मानें, तो Apple iOS 18, iPadOS 18 और macOS के लिए एक नया पासवर्ड ऐप लेकर आने वाली है। इस नए पासवर्ड ऐप से आप अपने डिवाइस को पहले से भी ज्यादा सेफ रख सकते हैं। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

Apple Passwords App
Apple Passwords App

ये भी पढ़ें: भूलकर भी Google पर सर्च ना करें ये चीजें, जाना पड़ सकता है जेल

iPhone यूजर्स को मिलेगा नया Passwords App

आने वाले समय में iOS 18, iPadOS 18 और macOS यूजर्स को एक पासवर्ड ऐप मिलने वाला है। यह नया ऐप icloud कीचेन द्वारा पावर्ड होगा और इसका फायदा यह होगा कि इस ऐप से यूजर्स पहले से सेव किए गए लॉगिन पॉसवर्ड को आसानी से देख सकते हैं।

Apple Passwords App
Apple Passwords App

ये भी पढ़ें: GOOD GADGET: कहीं भी लगाएं, हर जगह ठंडी हवा पाएं!

Apple New Passwords App में मिलेगी कई सुविधा

बता दें कि iOS 18, iPadOS 18 और macOS में पासवर्ड की सुविधा कंपनी ने पहले से दी हुई है, लेकिन इसके एक्सेस करने का प्रॉसेस थोड़ा ज्यादा लंबा है। लेकिन अब ऐपल ने इस प्रॉसेस को पहले से अधिक सुविधा जनक बना दिया है। ऐपल के नए पासवर्ड ऐप में यूजर्स बस एक टैप के जरिए पासवर्ड को एक्सेस कर सकते हैं। इस नए पासवर्ड ऐप के लॉगिन अकाउंट को वाई-फाई नेटवर्क और पासकी जैसे कई कैटेगरी में बाट दिया जाएगा, जिससे इसका इस्तेमाल पहले से अधिक सुविधा जनक हो जाएगा।

Apple Passwords App
Apple Passwords App

ये भी पढ़ें: माउस जिगलर टेक्नोलॉजी से कर्मचारी लगाते थे चूना, कंपनी ने फिर ये किया!

AI-Powered Transcription की भी मिलेगी सुविधा

Passwords App के अलावा iOS 18 के साथ वॉयस मेमो ऐप में AI-पावर्ड ट्रांसक्रिप्शन भी मिल सकता है। इसके जरिए यूजर्स कंटेंट रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसमें इमोजी के लिए भी एक नया AI टूल मिलेगा। इसका इस्तेमाल कर यूजर्स अपने अनुसार आईफोन पर किसी भी इमोजी को जनरेट कर सकते हैं। इसके अलावा भी iOS 18 में कई अपडेट देखने को मिल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *