Apple ने RSS की 100वीं वर्षगांठ के मौके पर लॉन्च किया Saffron Edition iPhone 17 Pro?

Tim Cook Launch Saffron Edition iPhone 100th anniversary of RSS: एप्पल के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) के नाम से X पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर iPhone 17 Pro के “सफरॉन एडिशन” (Saffron Edition iPhone 17 Pro ) का जिक्र करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 वर्ष पूरे होने पर भारत की संस्कृति, एकता और लचीलापन की प्रशंसा की गई है। पोस्ट में लिखा है, “100 वर्षों के ऐतिहासिक अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भारत में, हम एक बहुत विशेष ‘सफरॉन’ फिनिश पेश करने पर गर्व महसूस कर रहे हैं – परंपरा, एकता और लचीलापन का श्रद्धांजलि। भारत अपनी संस्कृति, नवाचार और आत्मा से हमें प्रेरित करता रहता है।” साथ में iPhone 17 Pro का एक काल्पनिक इमेज भी शेयर किया गया है। लेकिन क्या यह पोस्ट असली है?

क्या एप्पल ने भगवा आईफोन 17 प्रो लॉन्च किया है?

Is Apple launching the saffron iPhone 17 Pro: टिम कुक के असली अकाउंट की जांच: टिम कुक का आधिकारिक X हैंडल @tim_cook है, जो वेरिफाइड अकाउंट है। उनके हाल के पोस्ट्स में iPhone 17 या RSS का कोई जिक्र नहीं है। X सर्च से सितंबर 2025 में इस कंटेंट से जुड़ा कोई असली पोस्ट नहीं मिला। कुक के आधिकारिक पोस्ट्स मुख्य रूप से एप्पल इवेंट्स (Apple Events), प्रोडक्ट लॉन्च (Product Launches), और सामाजिक मुद्दों (Social Issues) पर होते हैं, न कि राजनीतिक संगठनों पर।

RSS के 100 वर्ष पूरे होने का संदर्भ: RSS की स्थापना 27 सितंबर 1925 को हुई थी, इसलिए 2025 में इसका शताब्दी वर्ष (Centenary Year) है। लेकिन कुक का इससे कोई कनेक्शन नहीं दिखता। एप्पल ने कभी RSS या भारतीय राजनीतिक संगठनों का प्रचार नहीं किया। और “सफरॉन एडिशन” जैसा कोई स्पेशल वेरिएंट की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं है। इमेज AI-टूल्स से बनी लगती है. एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट या कुक के पोस्ट्स में इसका कोई जिक्र नहीं।

यह पोस्ट पूरी तरह फर्जी (Completely Fake) है। टिम कुक ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया, और iPhone 17 Pro का “सफरॉन एडिशन” असली नहीं है। यह AI-जनरेटेड प्रोपेगैंडा (AI-Generated Propaganda) लगता है, जो RSS के शताब्दी वर्ष का फायदा उठाकर वायरल किया गया। सोशल मीडिया यूजर्स को सावधान रहना चाहिए और आधिकारिक स्रोतों से सत्यापन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *