TVS ने अपनी Apache सीरीज में नई बाइक ऐड कर दी है. इस बाइक का नाम है Apache RTR 310 जिसमे बवाल फीचर्स दिए गए हैं.
Apache RTR 310 Review In Hindi: भारतीय बाइक निर्माता कंपनी TVS ने अपनी नई स्ट्रीट स्पोर्ट्स बाइक TVS Apache RTR 310 लॉन्च कर दी है. यह Apache 310 R से बिलकुल अलग है लेकिन पॉवर के मामले में RTR 310 अच्छी-अच्छी स्पोर्ट्स बाइक्स को पछाड़ देती है. RTR 310 एक नेकेड स्पोर्ट बाइक (Naked Sports Bike) है जिसका लुक इतना धांसू है कि आप इसे देखते ही खरीदने का मन बना लेंगे।
Apache RTR 310 Specifications
- Apache RTR 310 Engine: 312.12 CC का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड रिवर्स इंक्लाइन DOHC इंजन
- Apache RTR 310 Power & Torque: 9,700 rpm पर 35 hp की पावर और 6,650 rpm पर 28.7 nm का पीक टॉर्क
- Apache RTR 310 Transmission: 6-स्पीड गियरबॉक्स विथ बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर
- Apache RTR 310 0 To 60 Time: यह बाइक 2.81 सेकेंड में 0 से 60 की स्पीड पकड़ लेती है
- Apache RTR 310 Top Speed: 150 Kmph
- Apache RTR 310 Riding Mode: अर्बन, रेन, स्पोर्ट्स, ट्रैक और सुपरमोटो
Apache RTR 310 Features
RTR 310 ऐसी पहली बाइक है जिसकी सीट में क्लाइमेट कंट्रोल लगा हुआ है. यानी गर्मी के मौसम में बाइक की सीट गर्म नहीं होगी और ठंड के दिनों में यह सीट आपको गर्म रखने का काम करेगी। बाइक की सीट 3 मिनट के अंदर 15 डिग्री तक ठंडी और गर्म हो सकती है. इसके अलावा बाइक में बहुत कुछ फीचर्स दिए गए हैं. जैसे-
- स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ वॉइस कमांड वाली टीएफटी डिस्प्ले और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
- नया ओपन एल्यूमीनियम सबफ्रेम और एक स्प्लिट-सीट
- USD फ्रंट फोर्क और पीछे की तरफ एक मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट
- म्यूजिक कंट्रोल, वॉयस असिस्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर
- स्मार्ट हेलमेट डिवाइस कनेक्टिविटी, टेलीफोनी और नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला 5 इंच का TFT क्लस्टर, गोप्रो कंट्रोल,
- कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, रेस ट्यून्ड डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हील कंट्रोल, सुपरमोटो ABS (स्विचेबल रियर ABS
- इन सब के अलावा बाइक में नए DRLs, स्प्लिट LED हेडलैम्प सेटअप, फ्लैट हैंडलबार, ट्रैपेजॉइडल मिरर, टैंक कफन और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट मिलता है.
Apache RTR 310 All Variants Price
वैरिएंट्स | कीमत |
Apache RTR 310 Arsenal Black | ₹2,42,990 |
Apache RTR 310 Arsenal Black (Quickshifter) | ₹2,57,990 |
Apache RTR 310 Fury Yellow (Quickshifter) | ₹2,64,990 |